नई दिल्ली, 30 जुलाईः ‘संघीय मोर्चा’ की कोलकाता में 19 जनवरी को होने वाली एक रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को आमंत्रित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के उनसे मुलाकात करने की संभावना है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक गैर भाजपा मोर्चा बनाने की कोशिश कर रही हैं। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ममता की नयी दिल्ली की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उनके सोनिया, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेताओं से मिलने की संभावना है।
भाजपा का मुकाबला करने के लिए किसी गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने के प्रति शुरूआत में सजग दिखने वाली तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल के हफ्तों में विपक्षी ताकतों को एकजुट करने के लिए इस राष्ट्रीय पार्टी से हाथ मिलाने का संकेत दिया है।
हालांकि, उनका सोनिया से मुलाकात का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं है लेकिन ममता अपनी यात्रा के दौरान उनसे और सभी अन्य प्रमुख नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगी।
तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि ममता बनर्जी जब एक अगस्त को संसद भवन जाएंगी, तब उनकी कुछ नेताओं से मुलाकात हो सकती है। वह सोनिया गांधी, राजद नेता तेजस्वी यदव से मुलाकात कर सकती हैं। दरअसल, तेजस्वी ममता की यात्रा के दौरान दिल्ली में मौजूद होंगे।
ममता संसद भवन में सेंट्रल हॉल जाएंगी। 19 जनवरी को कोलकाता में संघीय मोर्चा की अपनी रैली में उनके द्वारा विपक्षी पार्टी के नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किए जाने की उम्मीद है।
तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि ममता के अपनी यात्रा के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी, भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा और भाजपा से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से भी मिलने की संभावना है। ब्रायन ने बताया कि मोदी सरकार के कटु आलोचक अरूण शौरी बाद में कोलकाता में ममता से मिलेंगे क्योंकि वह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की नयी दिल्ली यात्रा के दौरान वहां मौजूद नहीं होंगे।
गौरतलब है कि ममता ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का एक गठबंधन बनाने के लिए हाल ही में नेकां नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की थी। देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!