लाइव न्यूज़ :

Palghar mob lynching: पालघर पर राजनीति जंग तेज, भाजपा-कांग्रेस ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप, लोगों ने कहा-घटना दुर्भाग्यपूर्ण, न्याय हो

By भाषा | Updated: April 20, 2020 19:21 IST

महाराष्ट्र के पालघर को लेकर देश भर में राजनीति तेज हो गई है। हर दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सभी दल को कोई मुद्दा मिल गया है। हालांकि देश भर के लोगों ने कहा न्याय मिलना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में खिलाफ त्वरित अदालती कार्रवाई और दोषियों को सजा सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। हमारे सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

नई दिल्ली/ मुंबईः कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले दिनों तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में खिलाफ त्वरित अदालती कार्रवाई और दोषियों को सजा सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ''यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। हमारे सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'' सुरजेवाला के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने 110 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

सरकार ने डीआईडी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, ''गिरफ्तार किए गए सभी लोग स्थानीय आदिवासी हैं। यह किसी भी तरह से कोई सांप्रदायिक या हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है जैसा कि उन लोगों द्वारा इसे पेश करने की कोशिश हो रही है जो ऐसी हर घटना में सांप्रदायिक आग भड़काने का मौका तलाशते हैं।''

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ''''दुखद है कि भाजपा और उसके लोग, मीडिया का एक धड़ा इस घटना को सांप्रदायिक लहजे से पेश करने की कोशिश कर रहा है। ध्रुवीकरण का यह प्रयास बहुत शर्मनाक है और इसे पूरी तरह खारिज किया जाना चाहिए।''''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया है कि वह त्वरित अदालती कार्यवाही और दोषियों के लिए सजा सुनिश्चित करें।’’ कांग्रेस राज्य की गठबंधन सरकार का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि पालघर की घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं।खबरों के अनुसार कुछ नाबालिगों सहित 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है। 

पालघर की घटना में शामिल ज्यादातर आरोपी भाजपा के सदस्य हैं: कांग्रेस

महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के पालघर जिले में पिछले दिनों तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी भाजपा के सदस्य हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन सावंत ने यह भी दावा किया कि भाजपा इस मामले में ''सांप्रदायिक राजनीति'' कर रही है ताकि राजनीतिक फायदा उठा सके।

उन्होंने ट्वीट किया, ''''घटना से संबंधित गांव दिवासी गढ़चिंचले पिछले 10 वर्षों से भाजपा का गढ़ माना जाता है। वहां का मौजूदा मुखिया भी भाजपा से है। घटना के लिए गिरफ्तार किए ज्यादतर लोग भाजपा से हैं।'' भाजपा की प्रदेश इकाई ने सावंत के आरोपों को खारिज किया है। उल्लेखनीय है कि पालघर की घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं।खबरों के अनुसार कुछ नाबालिगों सहित 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है। 

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनापालघरमुंबईउद्धव ठाकरे सरकारकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)रणदीप सुरजेवालानरेंद्र मोदीअमित शाहदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा