देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए निर्णय लेने में अक्षमता के आरोप, कहा- उद्धव ठाकरे अभी नए हैं और निर्णय लेने में डर रहे

By सुमित राय | Published: May 21, 2020 06:06 PM2020-05-21T18:06:57+5:302020-05-21T18:12:33+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की मौजूदा सरकार पर कोविड-19 से निपटने के लिए निर्णय लेने में अक्षमता का आरोप लगाया है।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray is new and appears scared of taking action, says Devendra Fadnavis. | देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए निर्णय लेने में अक्षमता के आरोप, कहा- उद्धव ठाकरे अभी नए हैं और निर्णय लेने में डर रहे

देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए निर्णय लेने में अक्षमता के आरोप, कहा- उद्धव ठाकरे अभी नए हैं और निर्णय लेने में डर रहे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार पर कोविड-19 से निपटने के लिए निर्णय लेने में अक्षमता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अभी नए हैं और निर्णय लेने से डर रहे हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "कोविड-19 से निपटने के लिए निर्णय लेने में अक्षमता महाराष्ट्र सरकार की सबसे बड़ी समस्या है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अभी नए हैं और निर्णय लेने से डर रहे हैं। वह बहुत हद तक नौकरशाही पर निर्भर हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तर नहीं हैं, जबकि निजी अस्पतालों के आधे आईसीयू खाली पड़े हैं। महाराष्ट्र के पास चीन से जा रहे उद्योगों को आकर्षित करने का अच्छा मौका है, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार को सक्रियता दिखानी होगी।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 39297 लोग

बता दें कि देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 39297 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1390 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि महाराष्ट्र में अब तक 10318 लोग ठीक भी हुए हैं।

देशभर में 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार अब तक देशभर में 112359 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3435 लोगों की मौत हो चकी है। हालांकि देशभर में 45300 लोग ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में कोरोना वायरस के अभी 63624 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Maharashtra CM Uddhav Thackeray is new and appears scared of taking action, says Devendra Fadnavis.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे