लाइव न्यूज़ :

MP में सियासी उठापठक के बीच जानें क्यों तीखी धूप में सीएम कमलनाथ के आवास के बाहर बैठा रहा 13 साल का बच्चा

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 17, 2020 20:13 IST

सुप्रीम कोर्ट  मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश देने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर मंगलवार (18 मार्च) को सुनवाई करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखकर सूचित किया है।कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्य गुत्ता की चाह है देश की राजनीति में बदलाव आए। लक्ष्य गुत्ता ने कहा, मैं विधायकों की खरीदने की खबर सुनकर काफी चिंतित हूं।

भोपाल:मध्य प्रदेश की सियासी उठापठक के बीच एक 13 साल का बच्चा चर्चा में आ गया है। 13 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्य गुत्ता सीएम कमलनाथ के समर्थन में उनके आवास के बाहर तीखी धूप में घंटों बैठा रहा। लक्ष्य गुत्ता श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस भोपाल के बार कमलनाथ सरकार के समर्थन बैठा रहा। मीडिया से बात करते हुए 13 साल के कार्यकर्ता ने कहा है कि वह सीएम कमलनाथ का समर्थन करता है और चाहता है कि एमपी में कमलनाथ सरकार ही तिरहे। 

पत्रिक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्य गुत्ता ने कहा है, मुझे सीएम कमलनाथ पर पूरा भरोसा है। मध्य प्रदेश की जनता और मैं आपके साथ हूं। भाजपा चाहे जो भी कर लें, मप्र में 100 फीसदी कमलनाथ सरकार ही रहेगी।

कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्य गुत्ता की चाह है देश की राजनीति में बदलाव आए। लक्ष्य गुत्ता ने कहा, मैं विधायकों की खरीदने की खबर सुनकर काफी चिंतित हूं।आज पैसे देकर राजनीति की जा रही है। पैसे से विधायक खरीदे जा रहे है। इस लेकर मैं काफी चिंतित हूं।

कमलनाथ ने राज्यपाल का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखकर सूचित किया कि सदन में शक्ति परीक्षण कराने के संबंध में राजभवन से प्राप्त पत्र को उन्होंने निर्णय लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आगे लिखा है, ‘‘सभी तथ्यों के आलोक में मैंने आपके निर्देश को समुचित निर्णय हेतु विधानसभा अध्यक्ष को अग्रेषित कर दिया है। मैं इस पत्र की भी एक प्रति उन्हें अंकित (भेज) कर रहा हूं।’’ 

राज्यपाल टंडन ने कल मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें 17 मार्च मंगलवार को सदन में विश्वास मत हासिल करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने लिखा था कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो माना जाएगा कि उसके पास बहुमत नहीं है। कमलनाथ ने लिखा है, ‘‘आपने अपने पत्र में यह खेद जताया है कि आपने जो समयावधि दी थी उसमें विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने के बजाय मैंने आपको पत्र लिखकर शक्ति परीक्षण कराने में आनाकानी की। मैं आपके ध्यान में यह तथ्य लाना चाहूंगा कि पिछले 15 महीने में मैंने सदन में कई बार बहुमत सिद्ध किया है। अब यदि भाजपा यह आरोप लगा रही है कि मेरे पास बहुमत नहीं है तो वे अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से फ्लोर टेस्ट करा सकते हैं। मेरी जानकारी में यह आया है कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है जो विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लंबित है।’’ 

MP विधानसभा शक्ति परीक्षण: शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा

सुप्रीम कोर्ट  मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश देने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर मंगलवार (18 मार्च) को सुनवाई करेगा। चौहान ने अपनी याचिका में कहा है कि कमलनाथ सरकार के पास सत्ता में बने रहने का ‘कोई नैतिक, कानूनी, लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार’ नहीं रह गया है।

 सोमवार को तेजी से हुए घटनाक्रम में चौहान और भाजपा के नौ विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति के राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए शक्ति परीक्षण कराए बिना 26 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित किये जाने के तुरंत बाद शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया।

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा