लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश चुनावः बीजेपी की सबसे मजबूत सीट पर कार्यकर्ताओं की बगावत, यहां 44 साल से विधायक हैं बाबूलाल गौर!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 20, 2018 07:26 IST

Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav: चुनाव पूर्व सुगबुगाहट है कि बीजेपी बाबूलाल गौर की उम्र का हवाला देते हुए उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट दे सकती है। इससे पार्टी के कई कार्यकर्ता निराश हैं।

Open in App

भोपाल, 20 अक्टूबरः अगर किसी से सवाल किया जाए कि मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे मजबूत सीटें कौन सी हैं तो उनमें शुरुआती नाम भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट का आएगा। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने 10 बार चुनाव चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया है। लेकिन 2018 चुनाव से पहले कुछ कार्यकर्ताओं ने बगावती सुर अपना लिए हैं। बैनर-पोस्टर के जरिए पार्टी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि परिवारवाद को बढ़ावा मिल रहा है और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।

सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड

दरअसल, चुनाव पूर्व सुगबुगाहट है कि पार्टी बाबूलाल गौर की उम्र का हवाला देते हुए उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट दे सकती है। इससे पार्टी के कई कार्यकर्ता निराश हैं। शक्तिनगर इलाके में मंगलवार को बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस सुंदरकांड कांड के जरिए पार्टी में वंशवाद और परिवारवाद मिटाने का संकल्प लिया गया।

कांग्रेस को मिला मुद्दा

अक्सल वंशवाद के उलाहने झेलने वाली कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया है और इस क्रम में अनुराग ठाकुर, पंकज सिंह और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जैसे कई उदाहरण दे डाले। 

गोविंदपुरा की अहमितयत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक अहम सीट मानी जाती है गोविंदपुरा। यहां के 50 फीसदी मतदाता पिछड़ी जातियों से आते हैं। यहां पिछले 44 सालों से बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर जीत दर्ज करते रहें हैं। इस वजह से गोविंदपुरा को बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट माना जाता है। 

2013 के चुनाव में बाबूलाल गौर ने कांग्रेस के गोविंद गोयल को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इससे पहले 2008  के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार विभा पटेल को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। हालांकि, उम्र को देखते हुए अगर बीजेपी बाबूलाल को टिकट नहीं देती है तो उनकी बहू कृष्णा गौर फिलहाल टिकट की दौड़ में सबसे ऊपर हैं। इसी आशंका से जमीनी कार्यकर्ता नाराज हैं।

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा

राजनीतिमहामंडलेश्वर संजनानंद गिरी ने लिया जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आगामी चतुष्पथ यात्रा पर समर्थन