मध्य प्रदेश: डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा-कमलनाथ सरकार ने भ्रम फैलाकर बंद की थी शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण योजना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2020 17:18 IST2020-05-28T17:16:08+5:302020-05-28T17:18:35+5:30
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री मिश्रा ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार में बैंक बर्बाद हो गए है कह कर भ्रम फैलाया था, लेकिन सच्चाई सबके सामने है। कांग्रेस की सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज की योजना बंद कर दी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर योजना चालू कर दी है।

कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने बैंकों के बर्बाद होने का भ्रम फैलाकर किसानों को भी चिंतित कर दिया था।
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर सहकारी बैंकों के माध्यम से फिर से लोन देने की सुविधा शुरू की है। सरकार द्वारा दोबारा शुरू की गई इस व्यवस्था से किसान बैंक जा कर सीधे लोन ले सकेंगे।
उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने बैंकों के बर्बाद होने का भ्रम फैलाकर किसानों को भी चिंतित कर दिया था।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री मिश्रा ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार में बैंक बर्बाद हो गए है कह कर भ्रम फैलाया था, लेकिन सच्चाई सबके सामने है। कांग्रेस की सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज की योजना बंद कर दी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर योजना चालू कर दी है।
झूठे दावे कर रही शिवराज सरकार: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर कहा कि शिवराज सरकार खरीदी के झूठे दावे कर रही है। किसान परेशान हो रहा है। आगर मालवा जिले में किसान की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि अपनी फसल बेचने के लिए किसान पे्रम सिंह चार दिन घूमता रहा और अव्यवस्थाओं के चलते उसकी मौत हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह आप समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के भले बड़े-बड़े दावे करें, खूब आंकड़े जारी करे, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। आज किसान को अपनी उपज बेचने के लिए काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रो पर कही बारदान की कमी है, कही तुलाई की व्यवस्था नहीं है, कई परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है, किसानों को एसएमएस भेजकर बुलाया लिया जाता है। कमलनाथ ने कहा कि चार-चार दिन भीषण गर्मी में किसान अपनी उपज बेचने के लिए भूखा प्यासा कई किलोमीटर लंबी लाइन में लगा हुआ है, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।