मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मेरी बेटियों की शादी के पैसे खा गए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी 18 तारीख को 12 बजे प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 4600 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना के भेज दिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मेरी बेटियों की शादी के पैसे खा गया कमलनाथ, मैं 25 हजार देता था, बेईमान बोला 51 हजार दूंगा। शादियां बहुत हो गई, सालभर हो गया, कमलनाथ का पैसा नहीं आया। ये गद्दारी है या नहीं, धोखा है या नहीं।"
उन्होंने आगे कहा, "18 तारीख को 12 बजे प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 4600 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना के भेज दिए जाएंगे। 12 तारीख को 11 बजे PM मोदी जी 1.75 लाख गरीबों को मकान में गृह प्रवेश कराएंगे, 3 साल में मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा।"