मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तीकेय की राजनीति में लॉन्चिंग

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 8, 2018 17:49 IST2018-01-08T16:19:06+5:302018-01-08T17:49:04+5:30

कार्तीकेय ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बाहर पहली बार एक जनसभा को संबोधित किया।

Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's son Kartikeya Launched in the politics | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तीकेय की राजनीति में लॉन्चिंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तीकेय की राजनीति में लॉन्चिंग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की रविवार को विधिवत राज्य की राजनीति में लॉन्चिंग की गई। कार्तीकेय ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बाहर पहली बार एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पिता और उनकी सरकार का गुणगान किया।

मुख्यमंत्री के बेटे ने शिवपुरी जिले के कोलारस में धाकड़ समाज के सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस क्षेत्र में जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होना है। यह क्षेत्र कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में आता है। सिंधिया का तीन दिवसीय दौरा रविवार को ही खत्म हुआ है।

कोलारस में मुख्यमंत्री चौहान खुद भी कई सभाएं कर चुके हैं, लेकिन रविवार को उनके बेटे ने मोर्चा संभाला। कार्तिकेय ने ज्योतिरादित्य का नाम लिए बिना कहा, 'एक सांसद मेरे पिता को भगाने की बात कहते हैं। उन्हें और मंत्रियों को कौरव कहते हैं। यह बहुत ही निम्न दर्जे की राजनीति है। जनता यह सब देख रही है और जनता ही इसका जवाब देगी।'

बता दें कि सांसद सिंधिया ने शनिवार को कोलारस में हुई एक जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को 'कौरव' बताया था और उन्हें सत्ता से भगाने की बात कही थी। कोलारस का उपचुनाव बीजेपी व कांग्रेस दोनों के लिए अहम है। मतदान की तारीख की घोषणा हालांकि अभी नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी संगठन और सरकार प्रचार अभियान में पूरा जोर लगाए हुए है। दूसरी ओर, कांग्रेस की तरफ से सिंधिया अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं।

Web Title: Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's son Kartikeya Launched in the politics

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे