लाइव न्यूज़ :

एमपी में किसान पर राजनीति, कृषि मंत्री का आरोप- कमलनाथ सरकार ने फसल बीमा के लाभ से वंचित रखा

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 28, 2020 13:26 IST

कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल राज करने के बाद भी किसानों के लिए कुछ नहीं किया, वर्ष 2000 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम लाए जिससे किसानों को मदद मिली।

Open in App
ठळक मुद्देपटेल ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ किसानों की स्थिति में भी परिवर्तन आया है उन्हें 2018 और 2019 के फसल बीमा योजना के लाभ देना शुरू किया गया है। चौहान ने सत्ता संभालते ही 2018 की फसल बीमा योजना का राज्यांश 2200 करोड़ रुपये जमा किया अब वर्ष 2019 का राज्यांश भी जमा कराया जा रहा है। कमल पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश किसानों को सर्वाधिक बीमा लाभ दिलाने वाला राज्य है।

भोपालः मध्य प्रदेश में अब किसानों को लेकर राजनीति में आरोपों का नया दौर प्रारंभ हो गया है। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आरोप लगाया है कि किसानों की कर्जमाफी का वादा करके सत्ता में आई कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के किसानों को फसल बीमा योजना का भी लाभ नहीं दिया।

पटेल ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ किसानों की स्थिति में भी परिवर्तन आया है उन्हें 2018 और 2019 के फसल बीमा योजना के लाभ देना शुरू किया गया है। कमल पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता संभालते ही 2018 की फसल बीमा योजना का राज्यांश 2200 करोड़ रुपये जमा किया अब वर्ष 2019 का राज्यांश भी जमा कराया जा रहा है। 

कमलनाथ सरकार के राज्यांश का भुगतान नहीं करने से किसानों को लाभ नहीं मिल रहा था

कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार के राज्यांश का भुगतान नहीं करने से किसानों को लाभ नहीं मिल रहा था। कांग्रेस द्वारा फसल बीमा योजना के लिए पटवारी हल्के को आधार बनाने से किसानों को हो रहे नुकसान के आरोप पर कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल राज करने के बाद भी किसानों के लिए कुछ नहीं किया, वर्ष 2000 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम लाए जिससे किसानों को मदद मिली।

कमल पटेल ने बताया कि फसल बीमा योजना के लिए पहले तहसील इकाई थी जिसे उन्होंने 2005 में राजस्व मंत्री रहते पटवारी हल्के में तब्दील किया था, उस दौरान राज्य में 11 हजार 822 पटवारी हल्के थे, गांव को पटवारी हल्का बनाने से अब 54 हजार गांवों के बीच 23 हजार पटवारी हल्के हैं जिससे फसल बीमा का ज्यादा लाभ मिल पा रहा है।

कमल पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश किसानों को सर्वाधिक बीमा लाभ दिलाने वाला राज्य है। कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों को शून्य ब्याज दर पर कर्ज दिया जा रहा है कांग्रेस के टाइम 18 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देकर कांग्रेस ने उनके खेत तक बिकवा दिए थे इसलिए किसानों को लेकर कोई बात करने का उन्हें अधिकार नहीं है, भाजपा सरकार किसानों की हर जरूरत को पूरा कर रही है।

टॅग्स :मध्य प्रदेशकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कमलनाथशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा