लाइव न्यूज़ :

सच बोलने वाले को गद्दार और तलुवे चाटने वाले को वफादार कहती है कांग्रेस, मुख्यमंत्री चौहान का हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2020 21:49 IST

ग्वालियर में भाजपा मेंबरशिप प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, "कांग्रेस के कई नेताओं ने चिट्ठी लिखी मैडम सोनिया गांधी को कि अब तो नया अध्यक्ष चाहिए 24 घंटे वाला पूर्ण अध्यक्ष चाहिए और वो चिट्ठी देखकर के युवराज नाराज हो गए।"

Open in App
ठळक मुद्देआरोप लगा दिया जाता है कि ये नेता तो भाजपा से मिले हुए हैं। कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद जैसे नेता जिन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष की बात कही। सही बात करने वाला कांग्रेस में गद्दार है और तलवे चाटने वाले कांग्रेस में वफादार हैं और जब पार्टी की ये स्थिति हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता।शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि पार्टी में गांधी परिवार के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे बाहर का दरवाजा दिखा दिया जाता है।

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान नेकांग्रेस पर हमला बोला। ग्वालियर में भाजपा मेंबरशिप प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, "कांग्रेस के कई नेताओं ने चिट्ठी लिखी मैडम सोनिया गांधी को कि अब तो नया अध्यक्ष चाहिए 24 घंटे वाला पूर्ण अध्यक्ष चाहिए और वो चिट्ठी देखकर के युवराज नाराज हो गए।"

चौहान ने कहा कि कांग्रेस को सही दिशा में लाने की बात करें तो उन पर आरोप लगा दिया जाता है कि ये नेता तो भाजपा से मिले हुए हैं। कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद जैसे नेता जिन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष की बात कही। अब उन्हीं पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो भाजपा से मिले हुए हैं। सही बात करने वाला कांग्रेस में गद्दार है और तलवे चाटने वाले कांग्रेस में वफादार हैं और जब पार्टी की ये स्थिति हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता।

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिये कथित तौर पर मचे विवाद पर कटाक्ष करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि पार्टी में गांधी परिवार के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे बाहर का दरवाजा दिखा दिया जाता है।

भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत यहां आये चौहान ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछे गये एक सवाल पर संवादाताओं से कहा, ‘‘पतन की ओर है, विनाश की ओर है। विनाश काले विपरीत बुद्धि। अगर कांग्रेस में कोई सच बात कहता है तो आरोप लगा दिया जाता है कि यह तो बीजेपी से मिला है।

आजाद और सिब्बल जैसे 23 नेता चिट्ठी लिखते हैं कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष चाहिये और उस चिट्ठी पर विचार करने के बजाय उनके नेता कह देते हैं युवराज (राहुल गांधी) की ये तो बीजेपी से मिले हुऐ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब सिंधिया जी ने आवाज उठाई तो बोले यह भी भाजपा से मिले हुऐ हैं। अब ऐसी पार्टी जो सच सुन नहीं सकती, सच बोलने वालों को गद्दार कहती है, तलुवे चाटने वालों को वफादार कहती है, उस पार्टी को कोई नहीं बचा सकता।’’

चौहान ने कहा, ‘‘एक तरफ भाजपा जहां हर दो साल में अध्यक्ष बदल जाते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस 1998 से मां, बेटे का ही कब्ज़ा है और उस कब्जे के खिलाफ कोई आवाज उठाये तो बाहर का दरवाजा दिखा दिया जाता है। ऐसी कांग्रेस अब बच नहीं सकती।’’

टॅग्स :कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिवराज सिंह चौहानग्वालियरसोनिया गाँधीराहुल गांधीप्रियंका गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा