आपातकाल के 45 सालः भाजपा ने मनाया काला दिवस, सीएम चौहान का ट्वीट-क्रूर यातनाओं को नहीं भूला सकता

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 25, 2020 05:43 PM2020-06-25T17:43:50+5:302020-06-25T17:44:19+5:30

चौहान ने ट्वीट में लिखा है ''1975 में आज के ही दिन आपातकाल लागू हुआ था. उस काले दिन पर कवि नागार्जुन की कुछ पंक्तियां साझा कर रहा हूं. छात्रों के लहू का चस्का लगा आपको, किसी ने टोका तो ठस्का लगा आपको, फूल से भी हल्का, समझ लिया आपने हत्या के पाप को, इन्दु, क्या हुआ आपको!''

Madhya Pradesh bhopal 45 years Emergency BJP Black Day CM Chauhan's tweet Can't forget cruel tortures | आपातकाल के 45 सालः भाजपा ने मनाया काला दिवस, सीएम चौहान का ट्वीट-क्रूर यातनाओं को नहीं भूला सकता

इस संकल्प के साथ कि राष्ट्र उत्थान ही हमारा पहला धर्म है. (file photo)

Highlightsभारत की आत्मा को बचाने के लिए अपने प्राणों को उत्सर्ग करने वाले महान आत्माओं के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि देश आपातकाल की उन क्रूर यातनाओं को आज भी नहीं भूला है, लेकिन देश आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपातकाल को याद करते हुए कहा है कि देश आज भी आपातकाल की क्रूर यातनाओं को नहीं भूला है.

भोपालः आपातकाल की बरसी पर मध्य प्रदेश भाजपा ने आज काला दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपातकाल को याद करते हुए कहा है कि देश आज भी आपातकाल की क्रूर यातनाओं को नहीं भूला है. मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि देश आपातकाल की उन क्रूर यातनाओं को आज भी नहीं भूला है, लेकिन देश आगे बढ़ेगा.

इस संकल्प के साथ कि राष्ट्र उत्थान ही हमारा पहला धर्म है. भारत की आत्मा को बचाने के लिए अपने प्राणों को उत्सर्ग करने वाले महान आत्माओं के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की. चौहान ने ट्वीट में लिखा है ''1975 में आज के ही दिन आपातकाल लागू हुआ था. उस काले दिन पर कवि नागार्जुन की कुछ पंक्तियां साझा कर रहा हूं. छात्रों के लहू का चस्का लगा आपको, किसी ने टोका तो ठस्का लगा आपको, फूल से भी हल्का, समझ लिया आपने हत्या के पाप को, इन्दु, क्या हुआ आपको!''

विविध रंगों और विचारों से रंगा यह देश न कभी झुका है और न झुकेगा

शिवराज सिंह ने एक और ट्वीट में लिख 'विविध रंगों और विचारों से रंगा यह देश न कभी झुका है और न झुकेगा. आपातकाल लगाने वाले न रहे और न वह विकृत मानसिकता रहेगी. कांग्रेसी स्वयं को आज भी विशिष्ट समझते हैं, दूसरों को आम और स्वयं को खास समझने का यह भाव अब नहीं बदला, तो यह देश उन्हें बदल देगा.

प्रदेश भाजपा कार्यालय दीनदयाल परिसर में आज आपातकाल पर केन्द्रित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.  प्रदर्शनी में भय, आतंक, लूट, हिंसा, हत्या, क्रूरता, बर्बरता, दमन को दर्शाते होर्डिंग लगाए गए हैं. प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि किस तरह से 25 जून 1975 को देशभर में आपातकाल घोषित किया गया था और इस दौरान इस तरीके से लोकतंत्र पर हमला किया गया था.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal 45 years Emergency BJP Black Day CM Chauhan's tweet Can't forget cruel tortures

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे