लाइव न्यूज़ :

Exclusive: भाजपा संसदीय दल के दो खाली पदों को भरेंगे नड्डा, सीतारमण और ईरानी के बीच दौड़, ये नाम भी चर्चा में

By हरीश गुप्ता | Updated: January 23, 2020 12:56 IST

पिछले साल अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के असामयिक निधन के कारण दोनों रिक्तियां हुई हैं. फिलहाल इसमें आठ सदस्य हैं क्योंकि अमित शाह जब पार्टी अध्यक्ष थे, तो उन्होंने इन दोनों रिक्तियों को नहीं भरा था.

Open in App
ठळक मुद्देनिगाहें दो महिला नेताओं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर टिकी हैं भाजपा संसदीय दल में अभी आठ सदस्य हैं और इन रिक्तियों को जल्द भरा जाएगा.

जगत प्रकाश नड्डा के भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के साथ ही अब पार्टी के संसदीय दल में दो प्रतिष्ठित पदों के लिए अटकलें तेज हो गई हैं. सबकी निगाहें दो महिला नेताओं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर टिकी हैं कि पार्टी की निर्णय लेने वाली शक्तिशाली इकाई में कौन शामिल होंगी. पिछले साल अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के असामयिक निधन के कारण दोनों रिक्तियां हुई हैं. फिलहाल इसमें आठ सदस्य हैं क्योंकि अमित शाह जब पार्टी अध्यक्ष थे, तो उन्होंने इन दोनों रिक्तियों को नहीं भरा था. हालांकि, बी. एल. संतोष को पिछले साल राम लाल के स्थान पर संगठन के प्रभारी महासचिव के रूप में संसदीय दल में शामिल किया गया था. भाजपा संसदीय दल में अभी आठ सदस्य हैं और इन रिक्तियों को जल्द भरा जाएगा.

उम्मीद जताई जा रही है कि सुषमा स्वराज के निधन से होने वाली रिक्ति को महिला नेता द्वारा भरा जाएगा. स्मृति ईरानी का दावा है कि वह संसदीय दल का सदस्य बनने का हक रखती हैं क्योंकि उन्होंने अमेठी में राहुल गांधी को परास्त किया और पार्टी में स्टार प्रचारक रही हैं. हालांकि, ईरानी विवादों में घिरी रही हैं. वहीं, निर्मला सीतारमण के समर्थकों का कहना है कि भाजपा नेता के रूप में उनका बेहतर प्रदर्शन रहा है. बेहतर प्रदर्शन और ईमानदारी के कारण उन्हें एक के बाद पदोन्नति मिली जबकि दूसरी बाकी है.

यह भी अटकलें हैं कि महिला मोर्चा अध्यक्ष विजया रहाटकर जो केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सदस्य हैं, को संससदीय दली में लाया जाएगा और नई महिला सदस्य को सीईसी में भेजा जाएगा. अरुण जेटली के निधन के कारण रिक्त हुई सीट के लिए कई नेता कतार में हैं. इनमें रेलवे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सूचना और प्रसारण व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं. सुझाव यह भी है कि पूर्वोत्तर या पश्चिम बंगाल के किसी को संसदीय दल में शामिल किया जाए.

बजट सत्र के बाद उठाएंगे कदम

भाजपा अध्यक्ष नड्डा अगले 15 दिनों में संगठनात्मक चुनाव की प्रकिया पूरी होने और फरवरी में संसद के बजट सत्र के बाद इन रिक्त सीटों पर नियुक्तियों की दिशा में पहल करेंगे.

 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेपी नड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNitish Kumar Oath: अमित शाह और नड्डा पहुंचे पटना, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे हिस्सा

भारतबिहार कैबिनेट गठनः 20 नवंबर को शपथग्रहण, 19 नवंबर को शाम पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार से मिलेंगे और तय करेंगे मंत्री नाम?

भारतBihar Exit Poll Result 2025: बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कौन?, ‘एक्सिस माय इंडिया’ पोल में खुलासा, देखिए भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस का प्रदर्शन

भारतअमित शाह का बिहार में ‘भगवा’ मिशन!, मंत्रिमंडल और संगठन में व्यापक फेरबदल

भारत3.5 करोड़ महिला मतदाता पर फोकस?, बिहार एनडीए संकल्प पत्र में रोजगार, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े 25 प्रमुख वादे

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा