चुनाव आयोग ने किया आश्वस्त, लोक सभा 2019 में हर EVM के साथ होगी VVPAT मशीन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 26, 2018 20:47 IST2018-09-26T20:47:27+5:302018-09-26T20:47:27+5:30

पिछले दो दशक में तीन लोकसभा और 113 विधानसभा चुनावों में ईवीएम के सफल इस्तेमाल को सराहनीय बताते हुये आयोग ने भविष्य में भी इसके बेहतर परिणामों के प्रति विश्वास व्यक्त किया है।

lok sabha chunav Election Commission reassures VVPAT and EVM supply | चुनाव आयोग ने किया आश्वस्त, लोक सभा 2019 में हर EVM के साथ होगी VVPAT मशीन

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नयी दिल्ली, 26 सितंबर: चुनाव आयोग ने अगले साल लोकसभा चुनाव में वीवीपेट युक्त ईवीएम की कमी की आशंकाओं को खारिज करते हुये भविष्य में होने वाले सभी चुनाव पूरी तरह से वीवीपेट से ही कराने का भरोसा दिलाया है।

आयोग द्वारा बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव तक मतदान पर्ची से जुड़ी वीवीपेट मशीनों की आपूर्ति नहीं हो पाने की आशंकायें निराधार हैं। आयोग लोकसभा चुनाव और इसके पहले विधानसभा चुनाव तथा उपचुनाव पूरी तरह से वीवीपेट युक्त ईवीएम से कराने के लिये प्रतिबद्ध है।

आयोग ने कहा कि आगामी आम चुनाव में देश में सभी मतदान केन्द्रों पर जरूरत के मुताबिक 17 .45 लाख वीवीपेट मशीनों की आपूर्ति की जिम्मेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों बीईएल और ईसीआइएल को सौंपी गयी है।

इनमें से अब तक 9 .45 लाख मशीनों का निर्माण हो चुका है और दोनों कंपनियों ने शेष आठ लाख मशीनों की आपूर्ति इस साल नवंबर तक सभी संबद्ध राज्यों को कर देने का आश्वासन दिया है।

मशीनों पर चुनाव आयोग की नजर

आयोग ने मशीनों के निर्माण और पूर्ति पर स्वयं नजर रखने की जानकारी देते हुये बताया पिछले चुनावों में मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतों को देखते हुये अगले आम चुनाव के लिये मशीनों की संख्या में 125 से 135 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गयी है। जिससे कि मतदान के दौरान मशीनों में गड़बड़ी होने पर इन्हें अविलंब बदला जा सके।

आयोग ने कहा कि कैराना और भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट के उपचुनाव में अत्यधिक धूप के कारण कुछ मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर नयी मशीनों के लिये सॉफ्टवेयर में भी सुधार किया गया है जिससे मौसम संबंधी कारकों का मशीन की कार्यप्रणाली पर कोई असर न हो।

पिछले दो दशक में तीन लोकसभा और 113 विधानसभा चुनावों में ईवीएम के सफल इस्तेमाल को सराहनीय बताते हुये आयोग ने भविष्य में भी इसके बेहतर परिणामों के प्रति विश्वास व्यक्त किया है।

Web Title: lok sabha chunav Election Commission reassures VVPAT and EVM supply