लाइव न्यूज़ :

Lockdown in India: जमाखोरी-कालाबाजारी रोकने के निर्देश, गृह मंत्रालय ने कहा-हवाई जहाज से 200 टन और रेल से 4.57 लाख वैगन माल की ढुलाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2020 19:07 IST

गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को रोकने के लिये 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सामानों एवं माल की कालाबाजारी एवं जमाखोरी को रोकने के लिये राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करके कदम उठायें। मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Open in App
ठळक मुद्देश्रीवास्तव ने कहा कि इस आशय का निर्देश लॉकडाउन लागू होने और आवश्यक वस्तुओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा करने के बाद जारी किया गया। मंत्री ने अधिकारियों से उत्पादों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वालों के खिलाफ तेजी से और सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्री ने आवश्यक वस्तुओं और लॉकडाउन उपायों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की है, जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को रोकने के लिये 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सामानों एवं माल की कालाबाजारी एवं जमाखोरी को रोकने के लिये राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करके कदम उठायें। मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि इस आशय का निर्देश लॉकडाउन लागू होने और आवश्यक वस्तुओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा करने के बाद जारी किया गया। श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्री ने अधिकारियों से उत्पादों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वालों के खिलाफ तेजी से और सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि सरकार दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर करीबी नजर रखे हुए है ।

उन्होंने बताया, ‘‘आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की स्थिति कुल मिलाकर संतोषप्रद है।’’ श्रीवास्तव ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय के तहत हवाई जहाज से 200 टन माल की ढुलाई हुई जबकि रेल के जरिये 8897 रेक और 4.57 लाख वैगन के जरिये माल की ढुलाई हुई ।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिये राज्य सरकार सक्रिय कदम उठा रही है। एक तरफ वे लोगों की आवाजाही को रोक रहे हैं तो दूसरी तरह सम्पर्क में आए लोगों की जांच का काम भी किया जा रहा है । ’’ अधिकारी ने लॉकडाउन को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये सरकार के कदमों का ब्यौरा देते हुए कहा कि अगले सप्ताह कई त्योहार आ रहे हैं और कई सामुदायिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार के समय में लॉकडाउन के बारे में सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करें ।

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनागृह मंत्रालयअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा