बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नागरिक केंद्रित उपाय करने का आह्वान किया और जीवनयापन में आने वाले खर्चों को कम करने पर जोर दिया। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को अर्थव्यवस्था और लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी चेताया।
जदएस नेता ने ईएमआई, किराये, स्कूल फीस में आंशिक कटौती और पेट्रोल डीजल के दाम कम करने जैसे उपाय करने की मांग करते हुए कहा कि बेहद अमीर लोगों पर कोविड उपकर लगाकर राजस्व में हुए नुकसान को पूरा किया जा सकता है।
कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, "आरबीआई और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक आकलन एजेंसियों के अनुसार, देश की जीडीपी वृद्धि दर के ऐतिहासिक रूप से गिरने की आशंका है। ऐसी गंभीर स्थिति ईएमआई, किराये, स्कूल फीस और अन्य में पूर्ण या आशिंक माफी जैसे नागरिक केंद्रित उपायों की मांग करती है। "
उन्होंने कहा कि अर्थव्यस्था में थोड़े वक्त में ही सुधार नहीं आएगा। इसलिए जीवन जीने में आने वाले खर्चों में कमी किया जाना जरूरी है, क्योंकि उपभोक्ता की खर्च करने की ताकत कमजोर हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, " सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने चाहिए। बेहद अमीर लोगों पर कोविड उपकर लगाकर राजस्व में हुए नुकसान को पूरा किया जा सकता है। "
कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार को लोगों, खासकर, असंगठित क्षेत्र के लोगों का रोजगार बचाने के लिए योजनाओं की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों, निर्माण मजदूरों, कैब और ऑटो चालकों तथा परिधान श्रमिकों को तत्काल राहत उपलब्ध करानी चाहिए।