सीएम सिद्धारमैया ने आरएसएस को कहा 'हिंदू उग्रवादी', बीजेपी ने किया पलटवार

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 11, 2018 10:05 PM2018-01-11T22:05:35+5:302018-01-11T22:07:11+5:30

कांग्रेसी मुख्यमंत्री की बयानबाजी पर भला बीजेपी चुप कैसे रहती, कर दी हाफिज सईद से तुलना

Karnataka CM Siddaramaiah comment on BJP-RSS controversy | सीएम सिद्धारमैया ने आरएसएस को कहा 'हिंदू उग्रवादी', बीजेपी ने किया पलटवार

सीएम सिद्धारमैया ने आरएसएस को कहा 'हिंदू उग्रवादी', बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी-आरएसएस को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की टिप्पणी से खड़ा हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी ने सिद्धारमैया की टिप्पणी का पलटवार करते हुए उनकी तुलना हाफिज सईद से कर दी है। बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्ह राव ने संवाददाताओं से कहा कि सिद्धरमैया वोट बैंक की राजनीति के कारण बीजेपी और आरएसएस पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं और हाफिज सईद के उन विचारों का ही जिक्र कर रहे हैं जो भारत, बीजेपी और आरएसएस को आतंकवादी मानता है। गौरतलब है कि सिद्धारमैया ने गुरुवार को बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए 'आतंकवादी' कह दिया था।

 जब मुख्यमंत्री से बुधवार के उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने हिन्दुत्व उग्रवादी’ कहा था। उन्होंने मैसूर में पत्रकारों से अपने टिप्पणी को और स्पष्ट करते हुए कहा, ‘मैंने कहा था कि वे हिन्दुत्व आतंकवादी हैं। मैं भी हिन्दू हूं लेकिन मैं मानवता के साथ हिन्दू हूं, वे मानवता के बिना हिन्दू हैं। मेरे और उनमें यहीं अंतर है।’

आप भी सोच रहे होंगे कि राजनीतिक बयानबाजी में अचानक कर्नाटक कैसे सुर्खियों में आ गया। दरअसल, कर्नाटक में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां अभी कांग्रेस का शासन है। सत्तारूढ़ कांग्रेस को हटाने के लिए बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी नेताओं का लगातार दौरा इस पूरी कवायद की बानगी कह रहा है। उधर कांग्रेस भी जी-जान से लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक चुनावी रणनीतियों को लेकर कर्नाटक के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता 13 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। 

Web Title: Karnataka CM Siddaramaiah comment on BJP-RSS controversy

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे