बैंगलोर, 13 फरवरी। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इन दिनों कर्नाटक में अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को एक रैली के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत निशाना साधा।
राहुल गांधी ने बीजेपी, आरएसएस और मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी हिंदुस्तान के शिक्षा संस्थानों को कैप्चर करने की कोशिश कर रही है। आरएसएस अपने लोगों को हर इंस्टिट्यूशन में डालने की कोशिश कर रही है। मोहन भागवत जी का बयान तो आपने सुना होगा।
इन सबसे से इतर एक रैली को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी की उस समय किरकिरी हो गई जब भाषण शुरू होने से पहले माइक अचानकर खराब हो गया। राहुल गांधी करीब 2 मिनट पर पोडियम खड़े रहे जिसके बाद तकनीशियन की मदद से माइक ठीक किया गया।