लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक में विकास और हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव: अमित शाह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 31, 2018 11:38 IST

कर्नाटक विधान सभा चुनाव 2018: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर हैं।

Open in App

बेंगलुरु, 31 मार्च: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कर्नाटक में कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव विकास और हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ेगी। अमित शाह ने लिंगायत समुदाय को अलग धर्म का दर्जा देने की अनुशंसा पर बोलते हुए कहा कि ये बीएस येदियुरप्पा को राज्य का सीएम बनने से रोकने की रणनीति की तहत किया गया है। अमित शाह ने पत्रकारों से कहा, "ये येदियुरप्पा जी को कर्नाटक का सीएम बनने से रोकने की रणनीति है। वो (सिद्धारमैया) लिंगायत वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं लेकिन समुदाय इसे समझता है। बीजेपी चुनाव के बाद अपना रुख साफ करेगी।"

अमित शाह कर्नाटक विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक दौरे पर हैं। शाह शनिवार को मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे। कर्नाटक में 12 मई को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होगा और नतीजे 15 मई को आएँगे। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने लिंगायत धर्म को अलग धर्म का दर्जा देने की अनुशंसा की जिस पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अंतिम फैसला लेना होगा। अमित शाह ने शुक्रवार को सिद्धारमैया के गढ़ माने जाने वाले मैसूर में एक रैली में कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का वक्त समाप्त होने वाला है।

अमित शाह ने यह भी कहा कि यदि उन्हें लगता है कि बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा कर भगवा विचारधारा को रोका जा सकता है, तो वह गलत हैं। शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) को पुराने मैसूर क्षेत्र से अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा लगेगा। 

ये भी पढ़ें- लिंगायत मुद्दा: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हिंदुओं को संप्रदाय में बांट रहे हैं

बीजेपी की 'नव शक्ति समावेश' रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यहां कहा कि कहा जाता है कि बीजेपी यहां (पुराने मैसूर क्षेत्र में) थोड़ी कमजोर है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का काम देखने के बाद मुझे उम्मीद है कि सिद्दरमैया जी और जेडीएस को इस (पुराने) मैसूर क्षेत्र से अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा लगेगा। शाह ने पुराने मैसूर क्षेत्र से अपने दौरे की शुरुआत की, जहां पिछले चुनाव में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शाह मैसूर, चामराजनगर, मांड्या और रामनगर जिलों का दौरा करने वाले हैं। वोक्कालिंगा समुदाय का प्रभाव क्षेत्र माने जाने वाले इन चार जिलों की कुल 26 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 2013 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।

ये भी पढ़ें- 'येदियुरप्पा सरकार सबसे भ्रष्ट' वाले बयान पर अमित शाह की सफाई, बोले- कर्नाटक की जनता गलती नहीं करेगी

इसके अलावा, यह मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का गृह क्षेत्र है। सिद्दरमैया मैसूर के रहने वाले हैं। पुराने मैसूर में मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की अगुवाई वाली जेडीएस के बीच माना जा रहा है। शाह ने कहा कि जेडीएस नहीं बल्कि बीजेपी में सिद्दरमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का माद्दा है, क्योंकि देवगौड़ा की पार्टी तो बस यहां-वहां कुछ सीटें हासिल करेगी। बीजेपी अध्यक्ष ने मैसूर के लोगों से कहा कि वे एक 'कमीशन सरकार' और कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाने वाली सरकार के बीच चुनाव करें। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में एक रैली में सिद्दरमैया सरकार को 10 फीसदी कमीशन सरकार करार दिया था। शाह ने कहा कि उनकी पार्टी सिद्दरमैया को हटाकर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री ही नहीं बनाना चाहती, बल्कि ऐसा बदलाव भी लाना चाहती है जिससे कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाया जा सके। इस हफ्ते की शुरूआत में दावणगेरे में अपनी जुबान फिसलने की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सिद्दरमैया के भ्रष्टाचार का जिक्र करते वक्त अपने संबोधन में गलती कर दी थी, लेकिन राज्य की जनता ऐसी गलती नहीं करेगी, क्योंकि वे सिद्दरमैया के शासन को अच्छी तरह जानते हैं।

उन्होंने कहा कि सिद्दरमैया और राहुल गांधी सिद्दरमैया के भ्रष्टाचार के बारे में बोलते वक्त मुझसे हुई गलती पर काफी खुश थे। मैंने गलती की थी, लेकिन कर्नाटक के लोग ऐसी गलती नहीं करेंगे, क्योंकि वे सिद्दरमैया सरकार को बहुत अच्छी जान गए हैं। दावणगेरे में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिद्दरमैया सरकार को 'सबसे भ्रष्ट' बताने की कोशिश में उन्होंने येदियुरप्पा सरकार का जिक्र कर दिया था। बहरहाल, बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी की ओर से गलती की तरफ ध्यान दिलाने के बाद शाह ने अपनी गलती सुधार ली थी।

टॅग्स :विधानसभा चुनावकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018अमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेससिध्दारामैयहबीएस येदियुरप्पा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत