लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस में क्या सबकुछ अब ठीक है? कपिल सिब्बल के ताजे ट्वीट को लेकर शुरू हुईं अटकलें

By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2020 10:26 IST

CWC की सोमवार को हुई बैठक के बाद कपिल सिब्बल ने मंगलवार सुबह एक और ट्वीट किया है, जिसे लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। कपिल सिब्बल ने इससे पहले कल राहुल गांधी के एक कथित बयान पर नाराजगी जताई थी। बाद में उन्होंने ट्वीट हटा लिया था।

Open in App
ठळक मुद्देकपिल सिब्बल ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के अगले दिन आज सुबह किया एक और ट्वीटकपिल सिब्बल के इस ट्वीट को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की सोमवार को हुई बैठक के बाद क्या सबकुछ अब कांग्रेस पार्टी में ठीक हो गया है, इसे लेकर अटकलें एक बार फिर शुरू हो गई हैं। ताजा मामला कपिल सिब्बल से जुड़ा है जिनके एक ट्वीट ने सोमवार को तूफान खड़ा कर दिया था। हालांकि, कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के CWC में कथित बीजेपी से सांठगांठ वाले बयान पर किए ट्वीट को ये कहते हुए हटा दिया था कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें खुद जानकारी दी कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा।

बहरहाल, इसके बाद मंगलवार सुबह कपिल सिब्बल का एक ट्वीट फिर से चर्चा में है। उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, 'ये किसी पोस्ट के बारे में नहीं है। ये मेरे देश के बारे में जो सबसे ज्यादा जरूरी है।' सिब्बल के इस ट्वीट के बाद अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।

बता दें कि CWC की बैठक से ठीक एक दिन पहले रविवार को कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 नेताओं की ओर से सोनिया गांधी को संगठन में बदलाव के लिए एक पत्र लिखे जाने की बात सामने आई थी, जिसे लेकर बवाल मचा। CWC में भी ये मुद्दा छाया रहा। इस पत्र में कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग उठाई गई थी। साथ ही कुछ और बदलाव की बात कही गई थी।

इस चिट्ठी के बाद कल सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की भी पेशकश की थी। हालांकि, शाम तक यही फैसला हुआ कि वे अगले अध्यक्ष के चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। वहीं, CWC बैठक में राहुल गांधी की नाराजगी की खबरें भी आई थी।

सूत्रों के हवाले से ये बात भी सामने आई कि राहुल ने चिट्ठी लिखने वालों के बीजेपी से सांठगांठ तक के आरोप लगा दिए थे। हालांकि, कांग्रेस की ओर से बाद में सफाई दी गई कि राहुल ने ऐसा कुछ नहीं कहा था।

CWC की बैठक के बाद चिट्ठी लिखने वाले नेताओं की बैठक

कांग्रेस में उठा तूफान क्या शांत हो गया है, इसे लेकर अटकलें इसलिए भी जारी हैं क्योंकि सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद कपिल सिब्बल, शशि थरूर सहित कुछ और कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजादी के आवास पर बैठक की। इस बैठक में वे नेता शामिल थे जिन्होंने चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए थे। ऐसे में इस बैठक को लेकर भी अटकलें चल रही हैं।

टॅग्स :कपिल सिब्बलकांग्रेसराहुल गांधीसोनिया गाँधीमनमोहन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा