लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी के 'बीजेपी से सांठगांठ' के बयान पर भड़के कपिल सिब्बल, गुलाम नबी बोले- मिलीभगत साबित हुई तो इस्‍तीफा दूंगा

By विनीत कुमार | Updated: August 24, 2020 13:21 IST

CWC बैठक में सोमवार को राहुल गांधी के एक बयान पर हंगामा मच गया है। कपिल सिब्बल से लेकर गुलाम नबी आजाद ने उनके बयान पर अपनी नाराजगी दिखाई है।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी के बीजेपी से सांठगांठ वाले बयान पर भड़के कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजादपार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर लिखी गई चिट्ठी की टाइमिंग पर राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

CWC बैठक में राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर कुछ नेताओं की लिखी गई चिट्ठी पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद कपिल सिब्बल ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने कहा है कि पिछले 30 सालों में उन्होंने कभी बीजेपी के पक्ष में बात नहीं की।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसी के साथ कांग्रेस के अंदर चल रहा विवाद अब सतह पर आने लगा है।

कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के CWC में दिए बयान के बाद ट्वीट किया, 'राहुल गांधी कहते हैं कि हम बीजेपी से सांठगांठ कर रहे हैं। राजस्थान हाई कोर्ट में हम कांग्रेस पार्टी को बचाने में कामयाब रहे। मणिपुर में मैं बीजेपी सरकार को नीचे लाने के लिए पार्टी का बचाव कर रहा हूं। पिछले 30 साल में किसी भी मुद्दे पर मैंने बीजेपी के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया। फिर भी, हम बीजेपी के साथ सांठगांठ कर रहे हैं।'

वहीं, सूत्रों के अनुसार गुलाम नबी आजाद ने भी बीजेपी से सांठगांठ के बयान पर अपनी नाराजगी दिखाई है। उन्होंने CWC बैठक में कहा, 'अगर राहुल गांधी के बयान 'बीजेपी से मिलीभगत' की बात साबित हो जाती है तो वे इस्तीफा दे देंगे।'

इससे पहले राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया। 

बेहद नाराज नजर आए राहुल ने साथ ही कहा कि पत्र में जो लिखा गया था उस पर चर्चा करने का सही स्थान CWC की बैठक है, मीडिया नहीं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह पत्र बीजेपी के साथ मिलीभगत में लिखा गया।

सोनिया ने अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की

इससे पहले CWC बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पद छोड़ने की पेशकश की। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के कई नेताओं ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया। सूत्रों के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ होने के बाद सोनिया कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष के तौर अब काम नहीं करना चाहती। 

नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हो रही है। CWC की बैठक से एक दिन पहले रविवार को पार्टी में उस वक्त सियासी तूफान आया जब पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने की जानकारी सामने आई।

टॅग्स :सीडब्ल्यूसीराहुल गांधीकांग्रेसकपिल सिब्बलभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा