रेप के लिए मौत की सजा पर कमल हासन ने पूछा सवाल, क्या 14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं ?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 23, 2018 05:29 AM2018-04-23T05:29:48+5:302018-04-23T05:29:48+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपराधिक कानून संशोधन अध्यादेश को मंजूरी देकर 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा सहित कठोर दंड के प्रावधान का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। 

Kamal Haasan questioned over death penalty for rapist says, Is 14 to 16 year old girls not Children? | रेप के लिए मौत की सजा पर कमल हासन ने पूछा सवाल, क्या 14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं ?

रेप के लिए मौत की सजा पर कमल हासन ने पूछा सवाल, क्या 14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं ?

चेन्नई, 22 अप्रैल: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने रविवार को मंजूर किए गए अध्यादेश में सिर्फ 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किए जाने पर हैरानगी जताते हुए कहा कि क्या 14, 15 और 16 साल की लड़कियां बच्चे नहीं है। 

हासन ने यह भी कहा कि परिवारों को अपने लड़कों को जिम्मेदार बनाना चाहिए। 'मक्कल निधि मैअम'( एमएनएम ) प्रमुख हासन ने यूट्यूब के जरिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए यह कहा।  गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपराधिक कानून संशोधन अध्यादेश को मंजूरी देकर 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा सहित कठोर दंड के प्रावधान का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। 

हासन ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'आप तय करेंगे कि मुझे क्या होना चाहिए मुख्यमंत्री या विपक्षी नेता।' जाति प्रथा के उन्मूलन पर उन्होंने कहा कि यह एक रोग है और इसका खात्मा होना चाहिए। जाति आधारित भेदभाव गरीबी का एक कारण है। जाति का फौरन उन्मूलन नहीं हो सकता। उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर इसमें बदलाव की अपील की। उन्होंने ग्राम स्वराज को एक संभावना बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी एक गांव को पहले ही गोद ले चुकी है तथा और भी गांवों को गोद लेगी। 
 

Web Title: Kamal Haasan questioned over death penalty for rapist says, Is 14 to 16 year old girls not Children?

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे