लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस पर फिर बरसे सिंधिया, 'कमलनाथ को बोला था जनता के लिए सड़क पर उतरूंगा, आ गया', देखें Video

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 15, 2020 14:44 IST

मार्च में कांग्रेस के 22 विधायकों के राज्य विधानसभा से त्यागपत्र देने से कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार 15 महीने में ही गिर गयी थी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है। वे रिकॉर्ड चौथी बार प्रदेश के सीएम बने हैं। कांग्रेस के अधिकांश बागी विधायक, जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसिंधिया ने पर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, जब कमलनाथ सीएम थे तो उनके पास COVID-19 पर एक बैठक आयोजित करने का समय नहीं था।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, बीजेपी की सरकार ने जो काम मध्य प्रदेश में 100 दिनों में किया है, कांग्रेस वह 10 सालों में भ नहीं करती।

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया (Jyotiraditya Madhavrao Scindia) इन दिनों मध्य प्रदेश में आने वाले 24 विधानसभा सीटों की उपचुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। आये दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो सिंधिंया ने अपने ट्विटर पेज से रिट्वीट किया है, जिसमें वह जमकर कांग्रेस पर बरस हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जो पिछले अपने 100 दिनों में यहां की जनता के लिए किया है, वह कमलनाथ और मध्य प्रदेश कांग्रेस 10 सालों में भी नहीं करती। लेकिन बीजेपी की सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वह 100 दिनों में करके दिखाया है। 

पहले ही कमलनाथ को बोला था जनता के लिए सड़क पर उतरूंगा- ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''मैंने एक बार कमलनाथ को कहा कि जनता को किए वादों के लिए मैं सड़क पर उतरूंगा तो कहा गया कि उतरो। तो जनता की बात पर ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मैं सड़क पर उतर गया, जनता की सेवा के लिए।''  

वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों का जिक्र कर रहे हैं। जो कांग्रेस द्वारा चुनाव जीतने के बाद पूरे नहीं किए गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना यह वीडियो रिट्वीट किया है।

सिंधिया ने पर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, जब कमलनाथ सीएम थे तो उनके पास COVID-19 पर एक बैठक आयोजित करने का समय नहीं था, लेकिन उनके पास IIFA पुरस्कारों के लिए इंदौर जाने का समय था। उसके बाद 23 मार्च को एक फाइटर (शिवराज सिंह चौहान) ने आकर मोर्चा संभाल लिया और अपने हाथों में अपने राज्य की जिम्मेदारी लेते हुए महामारी का सामना किया।

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया बीजेपी में शामिल होते वक्त की तस्वीर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनता का मोह कांग्रेस से भंग हो गया है क्योंकि जब ये सत्ता में थे तो यहां व्यापार और भ्रष्टाचार की सरकार चला रहे थे। सिंधिया मंगलवार (14 जुलाई) को भोपाल भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती से मिलने उनके निवास पर गये। भारती से मिलने के बाद वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''पूरे प्रदेश की जनता का मोह कांग्रेस से भंग हो गया है। क्योंकि इन्होंने 15 महीने व्यापार और भ्रष्टाचार की सरकार चलाई।''

शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया (किसी रैली के मंच की तस्वीर)

उन्होंने कहा, ‘‘जब ये (कांग्रेस) मध्यप्रदेश की सत्ता में थे। 15 महीने तब पूरा भ्रष्टाचार की सरकार चल रही थी वल्लभ भवन में (मंत्रालय भवन) और इसलिये मैं 90 दिन तक चुप रहा क्योंकि पूरा विश्व और प्रदेश कोरोना की महामारी के प्रकोप में चल रहा था और कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह राजनीतिक रोटी सेंक रहे थे। एक जनसेवा का कार्य नहीं हुआ। 15 महीने जो इन्होंने किया वहीं कोरोना में भी किया और आज इनको जवाब देने के लिये मैं मैदान में आ गया हूं।''

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियाशिवराज सिंह चौहानकमलनाथमध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा