लद्दाख में तनावः पीएम देश को बताएं, चीन ने कैसे भारतीय जमीन पर किया कब्जा, 20 बहादुर जवान क्यों शहीद हुए, सोनिया गांधी का सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2020 04:03 PM2020-06-17T16:03:33+5:302020-06-17T16:03:33+5:30

सोनिया गांधी ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए प्रधानमंत्री को इस संकट की घड़ी में कांग्रेस के पूर्ण सहयोग और साथ का विश्वास दिलाया। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी से देश को भरोसा दिलाने का आग्रह किया। भारी आक्रोश है तो प्रधानमंत्री को सामने आकर देश को सच्चाई बतानी चाहिए, न की मौन धारण कर चुप रहना चाहिए।

india-china Ladakh Pm modi country occupied Indian land 20 brave soldiers martyred Sonia Gandhi's question | लद्दाख में तनावः पीएम देश को बताएं, चीन ने कैसे भारतीय जमीन पर किया कब्जा, 20 बहादुर जवान क्यों शहीद हुए, सोनिया गांधी का सवाल

मैं इन सभी बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। (file photo)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आएं और मौजूदा स्थिति के बारे में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसे में लें।उन्होंने यह सवाल भी किया कि चीन ने कितने हिस्से पर कब्जा किया है और हमारे जवानों की शहादत क्यों हुई?सोनिया ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘हमारे 20 जवानों की शहादत ने देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है।

नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को यह बताएं कि चीन ने कैसे भारतीय जमीन पर कब्जा किया, 20 बहादुर जवान क्यों शहीद हुए। सोनिया गांधी ने पूर्वी लद्दाख में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प पर प्रधानमंत्री से सवाल किया है।

सीमा पर स्थिति से निपटने के लिए सरकार की क्या रणनीति है? भाषा निहारिका संकट के इस समय में कांग्रेस सेना व सरकार के साथ है, विश्वास है कि देश दुश्मन का सामना करने के लिए एकजुट होगा। सोनिया गांधी ने लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को नमन करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आएं और मौजूदा स्थिति के बारे में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसे में लें। उन्होंने यह सवाल भी किया कि चीन ने कितने हिस्से पर कब्जा किया है और हमारे जवानों की शहादत क्यों हुई?

सोनिया ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘हमारे 20 जवानों की शहादत ने देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है। मैं इन सभी बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। साथ ही प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप सब जानते हैं कि पिछले डेढ़ महीने से चीन की सेना ने लद्दाख में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रखी है। जब देश में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है तो प्रधानमंत्री को सामने आकर यह बताना चाहिए कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जा कैसे किया और 20 सैनिकों की शहादत क्यों हुई?’’

कांग्रेस की शीर्ष नेता ने प्रधानमंत्री से यह सवाल भी किया, ‘‘ आज की स्थिति क्या है? क्या हमारे कोई सैन्य अधिकारी या सैनिक अब भी लापता हैं? हमारे कितने अधिकारी और सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं? चीन ने हमारे कितने हिस्से पर और कहां-कहां कब्जा कर रखा है? इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार की नीति क्या है?’’

सोनिया ने कहा, ‘‘ हम विश्वास दिलाते हैं कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस देश की सेना, सैनिकों, सैनिकों के परिवारों और सरकार के साथ खड़ी है। मुझे उम्मीद है कि पूरा देश एकजुट होकर इस संकट का मुकाबला करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि वह देश के सामने आएं और संकट की इस घड़ी में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसा दिलाएं।’’ गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए।

Web Title: india-china Ladakh Pm modi country occupied Indian land 20 brave soldiers martyred Sonia Gandhi's question

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे