झामुमो से टिकट चाहिए तो इच्छुक लोगों को पार्टी फंड में देना होगा 51 हजार रुपये का ‘शगुन’

By भाषा | Published: November 8, 2019 06:23 PM2019-11-08T18:23:20+5:302019-11-08T18:23:20+5:30

झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी कोई कॉरपोरेट पार्टी नहीं है। उसे चुनाव लड़ने के लिए धन की आवश्यकता होगी और इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी टिकट के इच्छुक लोगों से सहयोग राशि के रूप में पार्टी फंड में 51 हजार रुपये जमा कराने को कह रही है।

If people want a ticket from JMM, then interested people will have to pay 51 thousand rupees in the party fund | झामुमो से टिकट चाहिए तो इच्छुक लोगों को पार्टी फंड में देना होगा 51 हजार रुपये का ‘शगुन’

पांडेय ने कहा कि झामुमो का यह फैसला नया नहीं है।

Highlightsझामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी कोई कॉरपोरेट पार्टी नहीं है।पिछले चुनावों में भी झामुमो ने टिकटार्थियों से सहयोग राशि ली थी।

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी से टिकट पाने के इच्छुक लोगों को कहा है कि उन्हें अपनी अर्जी के साथ ही पार्टी फंड में 51 हजार रुपये का ‘शगुन’ जमा कराना होगा।

झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी कोई कॉरपोरेट पार्टी नहीं है। उसे चुनाव लड़ने के लिए धन की आवश्यकता होगी और इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी टिकट के इच्छुक लोगों से सहयोग राशि के रूप में पार्टी फंड में 51 हजार रुपये जमा कराने को कह रही है।

पांडेय ने कहा कि झामुमो का यह फैसला नया नहीं है। पिछले चुनावों में भी झामुमो ने टिकटार्थियों से सहयोग राशि ली थी। उन्होंने कहा कि चुनाव दर चुनाव यह राशि बढ़ायी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में यह सहयोग राशि पांच हजार रुपये थी। बाद में वह 10 हजर रुपये, फिर 15 और फिर 21 हजार रुपये हुई। उन्होंने कहा कि झामुमो के उम्मीदवारों की पहली सूची शीघ्र जारी की जायेगी। 

Web Title: If people want a ticket from JMM, then interested people will have to pay 51 thousand rupees in the party fund

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे