संजय राउत का ट्वीट- जब ताली बजाने को कहा गया तो सड़क पर जमा होकर ढोल पीटे, अब मैं आशा करता हूं कि वे अपना ही घर ना फूंकें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 09:58 PM2020-04-03T21:58:46+5:302020-04-03T21:58:46+5:30

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ट्वीट किया है, ‘जब लोगों से ताली बजाने को कहा गया तो उन्होंने सड़कों पर जमा होकर ढोल पीटे। अब मैं आशा करता हूं कि वे अपना ही घर ना फूंकें।’

Hope They Don't Burn Homes Shiv Sena MP PM's 'Diya' Appeal Over COVID-19 | संजय राउत का ट्वीट- जब ताली बजाने को कहा गया तो सड़क पर जमा होकर ढोल पीटे, अब मैं आशा करता हूं कि वे अपना ही घर ना फूंकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की शुक्रवार का उपहास किया। (file photo)

Highlightsप्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में आज कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश का मनोबल बढ़ाने के लिए लोग यह पहल करें। महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार को देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की आलोचना की।

मुंबईः शिवसेना के नेता संजय राउत ने पांच अप्रैल रात नौ बजे अपने-अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की शुक्रवार का उपहास किया।

प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में आज कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश का मनोबल बढ़ाने के लिए लोग यह पहल करें। राज्यसभा सदस्य राउत ने ट्वीट किया है, ‘जब लोगों से ताली बजाने को कहा गया तो उन्होंने सड़कों पर जमा होकर ढोल पीटे। अब मैं आशा करता हूं कि वे अपना ही घर ना फूंकें।’

महाराष्टू के मंत्री ने मोदी की अपील की निंदा की, कहा: नहीं जलाऊंगा मोमबत्ती

महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार को देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की आलोचना की और घोषणा की कि वह रविवार रात को दीये या मोमबत्ती नहीं जलायेंगे जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपील की है। एक वीडियो में राकांपा नेता ने कहा कि उम्मीद थी कि मोदी लॉकडाउन के चलते गरीबों की दुरावस्था जैसे मुद्दों के बारे में कुछ बोलेंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। आव्हाड ने कहा, ‘‘ मैं नहीं समझ पा रहा कि वह हर चीज को एक इवेंट क्यों बनाना चाहते हैं।

यह कुछ नहीं बल्कि बेवकूफी और बचकाना है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं एलान करना चाहता हूं, मैं काम कर रहा हूं, मैं गरीबों से मिलता हूं, मैं उनकी देखभाल करता हूं, उन्हें भोजन देता हूं। मैं तेल और मोमबत्तियों पर खर्च करने के बजाय वह पैसा गरीबों को दे दूंगा। मैं अपने घर के सारे लाइट जलते हुए रखूंगा और और एक भी मोमबत्ती नहीं जलाऊंगा।’’

उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि मोदी लोगों को आश्वासन देंगे कि जरूरी सामानों, मास्कों, सेनेटाइजर, दवाइयों और परीक्षण किट का पर्याप्त भंडार है लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस को हराने के वास्ते सामूहिक जज्बा दिखाने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घर की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्तियां और मोबाइल के फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है। 

Web Title: Hope They Don't Burn Homes Shiv Sena MP PM's 'Diya' Appeal Over COVID-19

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे