लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: नरेंद्र मोदी के दीये जलाने के आह्वान पर एचडी कुमारस्वामी का तंज- 'क्या पीएम लोगों से BJP का स्थापना दिवस मनाने को कह रहे हैं'

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 5, 2020 11:31 IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा कि ये सबको मालूम है कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है। ऐसे में इस खास मौके पर पांच अप्रैल को ही केंद्र सरकार मोमबत्ती या लैंप जलाने को क्यों बोल रही है?

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कोरोना वायरस संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज।कुमारस्वामी बोले- बीजेपी अप्रत्यक्ष रूप से पूरे देश को पार्टी का स्थापना दिवस मनाने को कह रही है।

कर्नाटक: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रविवार रात (5 अप्रैल) को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) अप्रत्यक्ष रूप से पूरे देश को पार्टी का स्थापना दिवस मनाने को कह रही है। 

कुमारस्वामी ने कहा कि ये सबको मालूम है कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है। ऐसे में इस खास मौके पर पांच अप्रैल को ही केंद्र सरकार मोमबत्ती या लैंप जलाने को क्यों बोल रही है? क्या सरकार इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण को बता सकती है कि लाइट बंद करने से कोरोना वायरस (Coronavirus) पर क्या असर पड़ेगा?

बता दें कि पीएम मोदी ने सभी भारतीयों से रविवार रात 9 बजे अपनी बालकनी में आने का आग्रह किया था। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की थी कि वो घर की सभी लाइटें बंद कर मोमबत्तियां, दीये या फोन की लाइट 9 मिनट तक जलाए रखें।

पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसा करना ये दर्शाता है कोरोना वायरस के खिलाफ भारतीय एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि, कुछ विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) के इस आह्वान की आलोचना भी की है और असल मुद्दे पर उन्हें ध्यान देने का आग्रह किया था। 

वहीं, एचडी कुमारस्वामी ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं, जिसमें से पहला ट्वीट तो बीजेपी के स्थापना दिवस को लेकर है, जबकि दूसरे और तीसरे ट्वीट में भी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं। कुमारस्वामी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'केंद्र सरकार को अभी भी डॉक्टरों के लिए पीपीई प्रदान करने और आम आदमी के लिए परीक्षण किट सस्ती करने की आवश्यकता है। राष्ट्र को यह बताए बिना कि कोविड-19 (COVID-19) खतरे से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, प्रधानमंत्री पहले से ही समाप्त हो चुकी आबादी को अर्थहीन कार्य दे रहे हैं।'

अपने तीसरे ट्वीट में कुमारस्वामी कहते हैं, 'राष्ट्रीय संकट को आत्ममंथन की घटना में बदलना शर्मनाक है और वैश्विक विपत्ति की स्थिति में अपनी पार्टी के छिपे हुए एजेंडे को आगे बढ़ाना शर्मनाक है। हो सकता है कि पीएम पर कोई भावना हावी हो।'

टॅग्स :एचडी कुमारस्वामीनरेंद्र मोदीकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा