कर्नाटक: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रविवार रात (5 अप्रैल) को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) अप्रत्यक्ष रूप से पूरे देश को पार्टी का स्थापना दिवस मनाने को कह रही है।
कुमारस्वामी ने कहा कि ये सबको मालूम है कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है। ऐसे में इस खास मौके पर पांच अप्रैल को ही केंद्र सरकार मोमबत्ती या लैंप जलाने को क्यों बोल रही है? क्या सरकार इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण को बता सकती है कि लाइट बंद करने से कोरोना वायरस (Coronavirus) पर क्या असर पड़ेगा?
बता दें कि पीएम मोदी ने सभी भारतीयों से रविवार रात 9 बजे अपनी बालकनी में आने का आग्रह किया था। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की थी कि वो घर की सभी लाइटें बंद कर मोमबत्तियां, दीये या फोन की लाइट 9 मिनट तक जलाए रखें।
पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसा करना ये दर्शाता है कोरोना वायरस के खिलाफ भारतीय एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि, कुछ विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) के इस आह्वान की आलोचना भी की है और असल मुद्दे पर उन्हें ध्यान देने का आग्रह किया था।
वहीं, एचडी कुमारस्वामी ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं, जिसमें से पहला ट्वीट तो बीजेपी के स्थापना दिवस को लेकर है, जबकि दूसरे और तीसरे ट्वीट में भी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं। कुमारस्वामी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'केंद्र सरकार को अभी भी डॉक्टरों के लिए पीपीई प्रदान करने और आम आदमी के लिए परीक्षण किट सस्ती करने की आवश्यकता है। राष्ट्र को यह बताए बिना कि कोविड-19 (COVID-19) खतरे से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, प्रधानमंत्री पहले से ही समाप्त हो चुकी आबादी को अर्थहीन कार्य दे रहे हैं।'
अपने तीसरे ट्वीट में कुमारस्वामी कहते हैं, 'राष्ट्रीय संकट को आत्ममंथन की घटना में बदलना शर्मनाक है और वैश्विक विपत्ति की स्थिति में अपनी पार्टी के छिपे हुए एजेंडे को आगे बढ़ाना शर्मनाक है। हो सकता है कि पीएम पर कोई भावना हावी हो।'