हरियाणा विधानसभा चुनावः अबतक कुल 3.31 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और बेहिसाब नकदी बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2019 12:53 PM2019-09-28T12:53:00+5:302019-09-28T12:53:00+5:30

मुख्य चुनाव अधिकारी इंदरजीत ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग ने 25,730 लीटर शराब जब्त की है जिसकी कुल कीमत लगभग 46 लाख 30 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि उड़न दस्ते और स्थायी निगरानी टीम ने करीब 2.53 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और अन्य जहरीला पदार्थ जब्त किया है।

Haryana Assembly Election: Total liquor, drugs and unaccounted cash recovered till date 3.31 crore | हरियाणा विधानसभा चुनावः अबतक कुल 3.31 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और बेहिसाब नकदी बरामद

पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 489 पुलिस चौकियां स्थापित की हैं।

Highlightsइंदरजीत ने बताया कि पुलिस ने 31,97,465 लाख रुपये की नकदी जब्त की है जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। अबतक हरियाणा पुलिस ने 78,992 लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया है, इनके अलावा 44 अवैध हथियार जब्त किए हैं।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से अबतक कुल 3.31 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और बेहिसाब नकदी बरामद की गई है। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हरियाणा के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी इंदरजीत ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग ने 25,730 लीटर शराब जब्त की है जिसकी कुल कीमत लगभग 46 लाख 30 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि उड़न दस्ते और स्थायी निगरानी टीम ने करीब 2.53 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और अन्य जहरीला पदार्थ जब्त किया है।

इंदरजीत ने बताया कि पुलिस ने 31,97,465 लाख रुपये की नकदी जब्त की है जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। उन्होंने बताया कि अबतक हरियाणा पुलिस ने 78,992 लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया है, इनके अलावा 44 अवैध हथियार जब्त किए हैं।

संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 489 पुलिस चौकियां स्थापित की हैं।

Web Title: Haryana Assembly Election: Total liquor, drugs and unaccounted cash recovered till date 3.31 crore

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे