नई दिल्लीः हरियाणा सरकार के अनुरोध के बाद कुरुक्षेत्र जिले के एक गांव का नाम बदलने को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संबंधित विभागों से औपचारिक तौर पर मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में स्थित “अमीन” गांव का नाम बदलकर “अभिमन्युपुर” करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। दरअसल, मौजूदा गाइडलाइंस के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय नाम बदलने के प्रस्ताव पर फैसला संबंधित एजेंसियों से विचार-विमर्श के बाद करता है।
इन एजेंसियों में रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग शामिल हैं। ये विभाग इस बात की पुष्टि करते हैं कि प्रस्तावित किए गए नाम पर कोई और शहर, कस्बा या गांव रिकॉर्ड में नहीं है। किसी भी गांव या कस्बे या शहर का नाम बदलने के लिए कार्यकारी आदेश जरूरी होता है। जबकि किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संसद में साधारण बहुमत से प्रस्ताव पारित करके संविधान में बदलाव करना होता है। मालूम हो कि पिछले तीन साल में केंद्र सरकार करीब 25 कस्बों, गांवों या जिलों के नाम बदलने को मंजूरी प्रदान कर चुकी है। इनमें उत्तर प्रदेश के फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज किया जाना शामिल है।