गुजरात निकाय उपचुनाव रिजल्ट 2018: बीजेपी ने मारी बाजी, पर कांग्रेस ने दी कांटे की टक्कर

By भाषा | Published: October 10, 2018 08:53 AM2018-10-10T08:53:59+5:302018-10-10T09:48:34+5:30

Gujarat by-election Results Updates 2018 (गुजरात निकाय उपचुनाव रिजल्ट): गुजरात स्थानीय उपचुनाव: बीजेपी  ने 33 तुलाका पंचायत सीटों में से 19 सीटें जीतीं तो कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत का परचम लहराया।

Gujarat by-election: out of 46 seats in BJP's won 24 and Congress get 19 seats | गुजरात निकाय उपचुनाव रिजल्ट 2018: बीजेपी ने मारी बाजी, पर कांग्रेस ने दी कांटे की टक्कर

Gujarat by-election Results Updates 2018| गुजरात निकाय उपचुनाव 2018 रिजल्ट| BJP's won 24 Sheet out of 46

गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी ने विभिन्न नगरपालिकाओं और पंचायतों की 46 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 24 सीटें जीतीं हैं जबकि कांग्रेस ने 19 सीटें अपनी झोली में डाली हैं। इन चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए।

विभिन्न नगरपालिकाओं और जिला तथा तालुका पंचायत की सीटों के लिए उपचुनाव सात अक्टूबर को हुए थे। मौजूदा प्रतिनिधियों के निधन या इस्तीफा के कारण ये सीटें खाली हो गई थीं।

ये उपचुनाव आठ नगरपालिकाओं की 11 सीटों, मेहसाणा और खेड़ा जिला पंचायत की दो सीटों और 33 तालुका पंचायतओं की 33 सीटों के लिए हुए थे।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नगरपालिकाओं की 11 में से पांच सीटें बीजेपी ने और तीन सीटों कांग्रेस ने जीतीं जबकि अन्य तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की फतह हुई।

मेहसाणा और खेड़ा जिला पंचायत की दोनों सीटें कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी झोली में डालीं।

बीजेपी  ने 33 तुलाका पंचायत सीटों में से 19 सीटें जीतीं तो कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत का परचम लहराया।

English summary :
Gujarat by-election Results Updates 2018: In Gujarat, the ruling BJP has won 24 seats in by election 2018 out of 46 seats of various municipalities and panchayats, while Congress has fielded 19 seats. The results of these elections were announced on Tuesday.


Web Title: Gujarat by-election: out of 46 seats in BJP's won 24 and Congress get 19 seats

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे