गुजरात विधानसभा चुनाव में एकबार फिर बीजेपी को बढ़त, जानें एग्जिट पोल के सभी आंकड़े
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 14, 2017 06:12 PM2017-12-14T18:12:06+5:302017-12-18T08:04:00+5:30
इंडिया टुडे, एबीपी, इंडिया टीवी, और रिपब्लिक चैनलों ने गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल जारी किए हैं। जानें किसके हाथ सत्ता जाने का अनुमान
नई दिल्ली। गुजरात विधासनभा चुनाव में एकबार फिर बीजेपी का भगवा झंडा लहराने का अनुमान है। आज दूसरे चरण के मतदान के बाद कई चैनल और एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए हैं। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। ज्यादातर आंकड़े में बीजेपी को बढ़त दी जा रही है। सिर्फ सीटें ही नहीं वोट शेयर के मामले में भी बीजेपी ने बाजी मारी है। हालांकि चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने बीजेपी की हार की संभावना जताई है। मतगणना 18 दिसंबर को की जाएगी।
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य
बीजेपी- 135 सीटें
कांग्रेस-47 सीटें
इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल
बीजेपी- 115
कांग्रेस- 65
अन्य- 02
रिपब्लिक टीवी-सी वोटर एग्जिट पोल
बीजेपी- 108
कांग्रेस- 74
अन्य- 0
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल
बीजेपी- 108
कांग्रेस- 70
अन्य- 04
हालांकि चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने चुनाव परिणामों की तीन परिस्थितियां बताई हैं और तीनों ही में बीजेपी की हार की संभावना जताई गई है। पहले परिदृश्य में बीजेपी को 86 सीटें (43 प्रतिशत वोट) और कांग्रेस को 92 सीट (43 प्रतिशत) मिलेंगी। वहीं दूसरे ‘संभावित’ परिदृश्य में यादव ने बीजेपी को 65 (41 प्रतिशत वोट) और कांग्रेस को 113 सीटें (45 प्रतिशत) दी हैं। वहीं तीसरे व अंतिम परिदृश्य के आगे योगेंद्र यादव ने ‘इनकार नहीं किया जा सकता’ लिखा है। इसके बाद उन्होंने लिखा कि बीजेपी को बड़ी हार भी मिल सकती है।
2012 के गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हिस्से 119 सीटें आई थी। वहीं कांग्रेस 57 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। अन्य के खाते में 6 सीटें आई थी। यह चुनाव भी नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लड़ा गया था।