गोवा में 22 मार्च को जिला परिषद चुनाव, 203 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

By भाषा | Published: March 8, 2020 07:01 AM2020-03-08T07:01:50+5:302020-03-08T07:01:50+5:30

अधिकारी के मुताबिक उत्तरी गोवा जिले में भाजपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और आम आदमी पार्टी (आप) सात-सात सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं।

Goa: The fate of 203 candidates in District Council Elections to be decided on March 22 | गोवा में 22 मार्च को जिला परिषद चुनाव, 203 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsगोवा में 22 मार्च को होने वाले जिला परिषद चुनाव में 203 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है।राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उत्तरी और दक्षिणी गोवा जिले में क्रमश: 104 और 99 प्रत्याशी मैदान में हैं।

गोवा में 22 मार्च को होने वाले जिला परिषद चुनाव में 203 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उत्तरी और दक्षिणी गोवा जिले में क्रमश: 104 और 99 प्रत्याशी मैदान में हैं।

अधिकारी के मुताबिक उत्तरी गोवा जिले में भाजपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और आम आदमी पार्टी (आप) सात-सात सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं।

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तीन सीटों पर लड़ रही है। राष्ट्रीय समाज पक्ष का एक प्रत्याशी मैदान में है। 40 निर्दलीय उत्तर गोवा जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। दक्षिण गोवा में भाजपा ने 16, कांग्रेस ने 17, राकांपा ने तीन, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने 10 और आप ने 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

दक्षिण गोवा जिला परिषद के लिए 39 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। अधिकारी के मुताबिक भाजपा ने कुल 41 और कांग्रेस ने 38 प्रत्याशी उतारे हैं।

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि जनता जिला परिषद चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर अपना गुस्सा जाहिर करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने 38 प्रत्याशी उतारे हैं और दो निर्दलीयों का समर्थन कर रहे हैं।

भाजपा ने 2017 विधानसभा चुनाव के बाद विधायकों को अपने पाले में लिया। हमारे 13 विधायक पाला बदलकर भाजपा में शामिल हुए। लोग नाराज हैं और वे इसका इजहार जिला परिषद चुनाव में करेंगे।’’ 

Web Title: Goa: The fate of 203 candidates in District Council Elections to be decided on March 22

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे