गोवा: डिहाइड्रेशन और पेट दर्द की शिकायत के बाद फिर अस्पताल में भर्ती हुए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 25, 2018 11:14 PM2018-02-25T23:14:55+5:302018-02-25T23:14:55+5:30

पर्रिकर ने बीते गुरूवार 22 फरवरी को मुम्बई के लीलावती अस्पताल से निकलने के कुछ घंटों बाद ही गोवा विधानसभा में पहुं बजट पेश किया था।

Goa Chief Minister Manohar Parrikar Re-admitted To Hospital With Complaint Of Abdominal Pain, dehydration and blood pressure | गोवा: डिहाइड्रेशन और पेट दर्द की शिकायत के बाद फिर अस्पताल में भर्ती हुए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

गोवा: डिहाइड्रेशन और पेट दर्द की शिकायत के बाद फिर अस्पताल में भर्ती हुए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

पणजी, 25 फरवरी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें पेट में दर्द की शिकायत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 62 वर्षीय पर्रिकर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। इससे पहले पर्रिकर ने बीते गुरूवार 22 फरवरी को मुम्बई के लीलावती अस्पताल से निकलने के कुछ घंटों बाद ही गोवा विधानसभा में पहुं बजट पेश किया था।

बजट सत्र के दौरान सीएम की हालत काफी कमजोर दिख रही थी। उन्होंने बजट सत्र में अपने भावुक संबोधन में कहा कि वे अब पूरी तरह ठीक हैं, बस उन्हें किसी से नजदीकी संपर्क से बचने के लिए कहा गया है। 



बता दें कि पर्रिकर को पिछले हफ्ते पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि उनके अग्न्याशय से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा है।

Web Title: Goa Chief Minister Manohar Parrikar Re-admitted To Hospital With Complaint Of Abdominal Pain, dehydration and blood pressure

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे