नई दिल्ली, 13 मार्च; समाजवादी पार्टी ( सपा) की ओर से राज्यसभा की टिकट जया बच्चन को दी गई है। इस बात से नाराज चल रहे सपा महासचिव और राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने सपा का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। नरेश अग्रवाल केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल की मौजदूगी में बीजेपी में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने के दौरान नरेश अग्रवाल अभिनेत्री जया बच्चन को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जिसके बाद तो लोगों के कान ही खड़े हो गए।
हालांकि इस बयान का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आलोचना भी की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है। '
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब नरेश अग्रवाल ने ऐसे विवादित बयान दिए हो। बीजेपी में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हिंदू देवी-देवताओं पर कई विवादित बयान दे चुके हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
आइए देखें नरेश अग्रवाल के कुछ विवादित बयान
1- नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को बताया था आतंकी
नरेश अग्रवाल ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है, तो वो जाधव के साथ वैसा ही बर्ताव करेंगे। भारत में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए।
2- पीएम मोदी के लिए जाति सूचक शब्द किया था इस्तेमाल
नरेश अग्रवाल ने कहा था कि पीएम मोदी के शादी न करने पर चुटकी लेते हुए कहा था, उन्होंने शादी तो की नहीं, वह परिवार का मतलब कैसे जानेंगे। यहीं उन्होंने पीएम मोदी के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि वह वैश्य समाज का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद यह भी कहा था कि 'मोदी तेली है, हमारे समाज का नहीं है।'
3- रेप पर दिया ऐसा बयान
नरेश अग्रवाल ने यूपी में एक रेप की घटना पर कहा था कि रेप जबरदस्ती नहीं कर सकते क्योंकि, जबरदस्ती घसीटकर तो आप एक बछिया को भी नहीं ले जा सकते।
4- कपड़ों को लेकर विवादित बयान
मुंबई गैंगरेप के बाद भी अग्रवाल ने लड़कियों के कपड़ों के लिए कहा था कि अगर रेप से बचना है तो लड़कियों को अपने कपड़ों का ख्याल रखना चाहिए।
5- हिन्दू भगवानों पर टिप्पणी
नरेश अग्रवाल राज्यसभा में बोलते हुए कहा था कि ‘व्हिस्की में विष्णु बसें, रम में श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान। सियावर रामचंद्र की जय।’ इस बयान के बाद अग्रवाल के घर कालिख पोती गई थी। यह भाषण उन्होंने राज्यसभा में दिया था।
6- 'खिलाड़ी कभी देश भक्त नहीं हो सकते'
नरेश अग्रवाल ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, योगेश्वर दत्त, बबीता फोगट पर भी शर्मानाक बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, 'देश में चाटुकारिता करने वालों की कमी नहीं है। चाटुकार और भांड खड़े हो जाते हैं। ये कभी देशभक्त नहीं हो सकते हैं और कभी देश के पक्ष में नहीं बोल सकते। इनको हमे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।'
7-मुस्लिम महिलाओं का बनाया मजाक
नरेश अग्रवाल ने ट्रिपल तलाक के बिल के विरोध में राज्य सभा में मौजूद रहीं मुस्लिम महिलाओं का मजाक उड़ाया और विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि संसद में मौजूद महिलाएं मुस्लिम नहीं थीं और वो राज्य सभा में सिर्फ दिखावे के लिए आईं थीं।