राजस्थानः किसान नेता सहदेव चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ, इतनी सीटों पर पड़ेगा असर 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 11, 2018 08:41 PM2018-07-11T20:41:47+5:302018-07-11T20:41:47+5:30

नागौर-खींवसर विधानसभा सीट से ताल्लुक रखने वाले डॉ. सहदेव चौधरी करीब दो सौ वाहन लेकर हजारों समर्थकों के साथ पीसीसी दफ्तर पहुंचे। सहदेव के कांग्रेस में शामिल होने से नागौर, खींवसर एवं जायल विधानसभा क्षेत्र समेत जिले भर के लोगों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। 

farmer leader sahdev chaudhary joins congress today | राजस्थानः किसान नेता सहदेव चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ, इतनी सीटों पर पड़ेगा असर 

राजस्थानः किसान नेता सहदेव चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ, इतनी सीटों पर पड़ेगा असर 

जयपुर, 11 जुलाई: किसान नेता डॉ. सहदेव चौधरी ने अपने हजारों समर्थकों समेत कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके साथ ही चौधरी की घर वापसी भी हो गई। राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सचिन पायलट ने चौधरी को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिसिंह, पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन समेत कई नेता मौजूद रहे। 

नागौर-खींवसर विधानसभा सीट से ताल्लुक रखने वाले डॉ. सहदेव चौधरी करीब दो सौ वाहन लेकर हजारों समर्थकों के साथ पीसीसी दफ्तर पहुंचे। सहदेव के कांग्रेस में शामिल होने से नागौर, खींवसर एवं जायल विधानसभा क्षेत्र समेत जिले भर के लोगों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। 

अपने क्षेत्र में खासा वर्चस्व रखने वाले चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से सत्ता पक्ष की राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा। वहीं कांग्रेसी खेमे को काफी मजबूती भी मिलेगी। नागौर जिले की करीब चार से पांच सीटें भी खासी प्रभावित होंगी। 

नागौर, खींवसर एवं जायल विधानसभा क्षेत्र में सहदेव एक दिग्गज किसान नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। वे केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी के भी काफी करीबी हैं। चौधरी पिछले काफी लंबे समय से राजनीति के साथ-साथ किसान हितों के लिये भी संघर्षरत हैं। सहदेव चौधरी के साथ आए करीब 139 जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। 

बताया जा रहा है कि ये सब सहदेव चौधरी समर्थक हैं और नागौर की राजनीति से जुड़े रहे हैं। कांग्रेस में शामिल होने के कार्यक्रम में सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी में भू-माफिया, शराब माफियाओं का बोलबाला है। प्रधानमंत्री की सभा में लोग आए नहीं उन्हें जबरदस्ती लाया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सभा में जनता की गाड़ी कमाई का पैसा पानी की तरह बहाया गया। 
(जयपुर से धीरेन्द्र जैन की रिपोर्ट)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: farmer leader sahdev chaudhary joins congress today

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे