शिवराज सिंह चौहान ने कहा-गाय आस्था और श्रद्धा का विषय, राजनीति न करें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 31, 2019 08:32 PM2019-01-31T20:32:20+5:302019-01-31T20:33:03+5:30

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा 1 हजार गौ-शौलाएं खोले जाने की घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद यह कहा था कि गाय की बात करने वाले अपने शासनकाल में एक भी गौशाला नहीं खोल पाए. उनके इस बयान के बाद भाजपा नेता चिंतित हुए थे. 

Do not politics on cow issue says Shivraj Singh Chauhan | शिवराज सिंह चौहान ने कहा-गाय आस्था और श्रद्धा का विषय, राजनीति न करें

शिवराज सिंह चौहान ने कहा-गाय आस्था और श्रद्धा का विषय, राजनीति न करें

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाय हमारी आस्था और श्रद्धा का विषय है इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, वहीं उन्होंने खुजनेर में गणतंत्र दिवस पर घटित घटना को लेकर कहा कि इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए. यह बहुत चिंता का विषय है.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा 1 हजार गौ-शौलाएं खोले जाने की घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद यह कहा था कि गाय की बात करने वाले अपने शासनकाल में एक भी गौशाला नहीं खोल पाए. उनके इस बयान के बाद भाजपा नेता चिंतित हुए थे. 

भाजपा नेताओं की चिंता कमलनाथ के लगातार खेले जा रहे हिन्दू कार्ड को लेकर है. इसे देख आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि गाय हमारी आस्था और श्रद्धा का विषय है. इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. 

मुख्यमंत्री कमलनाथ गाय को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं. मैं उनके गौ-शालाएं खोलने के कदम का स्वागत करता हूं, लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि गायों के दाने, पानी, भूसे का समुचित इंतजाम हो.

शिवराज सिंह ने अपने एक अन्य ट्वीट में गणतंत्र दिवस पर खुजनेर में घटित घटना पर चिंता भी जताई है. उन्होंने कहा कि खुजनेर की घटना बहुत चिंताजनक है. गणतंत्र दिवस जैसे कार्यक्रम में अराजक तत्व धारदार हथियार लेकर घुस आयें और बेटियों तक की पिटाई कर दें, ऐसा देश में पहली बार हुआ है. मैं चाहता हूं कि इस घटना की गहरी जांच हो और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि ऐसी घटना दोहराई न जा सके.

कहीं सिमी जैसे तत्व एक्टिव तो नहीं हो रहे

शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि खुजनेर की घटना को मैं साम्प्रदायिक नहीं मानता हूं. ये अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश है, बच्चे और बेटियों को पीट दिया जाए. ऐसा राष्ट्रीय पर्व पर पहले कभी नहीं हुआ. ये कौन लोग थे, जो साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना चाहते थे. 

शिवराज ने कहा कोई आश्वस्त है कि अब प्रदेश में दूसरी सरकार आ गई है, अब हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा. कहीं ऐसा तो नहीं कि सिमी जैसे तत्व तो फिर से एक्टिव होने लगे हों, जो आतंक और अराजकता का माहौल बनाना चाहते हों. सरकार को इन पर सख्त कार्रवाई की जाए, बच्चों को बचाने आए लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की जरूरत नहीं है.

Web Title: Do not politics on cow issue says Shivraj Singh Chauhan

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे