दिव्‍या स्पंदना ने राहुल गांधी की BJP के साथ मिलीभगत वाली टिप्पणी पर किया ट्वीट, कहा- उनसे गलती हो गई

By सुमित राय | Published: August 24, 2020 02:59 PM2020-08-24T14:59:56+5:302020-08-24T14:59:56+5:30

राहुल गांधी की बीजेपी के साथ मिलीभगत टिप्पणी पर कांग्रेस की पूर्व सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना राम्या ने भी ट्वीट किया है।

Divya Spandana tweeted on Rahul Gandhi's comment | दिव्‍या स्पंदना ने राहुल गांधी की BJP के साथ मिलीभगत वाली टिप्पणी पर किया ट्वीट, कहा- उनसे गलती हो गई

दिव्‍या स्पंदना ने कहा कि राहुल जी से गलती हो गई। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेताओं के सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए।इस पर दिव्या स्पंदना ने कहा कि राहुल गांधी को भाजपा और मीडिया के मिलीभगत की बात कहनी चाहिए थी।

कांग्रेस नेतृत्व के भविष्य को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कि जरिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता आमने सामने आ गए हैं। पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए। इसके बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर नाराजगी जताई। अब इस पर कांग्रेस की पूर्व सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना राम्या ने भी कमेंट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि राहुल जी ने गलती की। उन्हें भाजपा और मीडिया के मिलीभगत की बात कहनी चाहिए थी।" दूसरे ट्वीट में दिव्या ने किसी का नाम लिए बिना कहा, "उन्होंने न केवल मीडिया को पत्र लीक किया, बल्कि अभी चल रही सीडब्ल्यूसी की बैठक की बातचीत को भी मीडिया को मिनट टू मिनट लीक/फीड करना जारी रखा। गजब!"

राहुल गांधी ने जताई नाराजगी

बता दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी की टाइमिंग पर पर नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती होने के समय पत्र (पार्टी नेतृत्व पर) क्यों भेजा गया? यह जानकारी सूत्रों ने दी है। राहुल गांधी ने कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया? राहुल ने कहा कि बीजेपी के साथ सांठगांठ की गई है।

कपिल सिब्बल का फूटा गुस्सा

राहुल गांधी के बयान पर कपिल सिब्बल का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्वीट किया, "राहुल गांधी कहते हैं कि हम बीजेपी से सांठगांठ कर रहे हैं। राजस्थान हाई कोर्ट में हम कांग्रेस पार्टी को बचाने में कामयाब रहे। मणिपुर में मैं बीजेपी सरकार को नीचे लाने के लिए पार्टी का बचाव कर रहा हूं। पिछले 30 साल में किसी भी मुद्दे पर मैंने बीजेपी के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया। फिर भी, हम बीजेपी के साथ सांठगांठ कर रहे हैं।"

गुलाम नबी आजाद ने जताई नाराजगी

इसके बाद गुलाम नबी आजाद ने भी नाराजगी जताई और कहा कि अगर साबित हुआ तो इस्तीफा दे देंगे। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, "कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर राहुल गांधी की 'भाजपा के साथ मिलीभगत' की टिप्पणी सही साबित हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे।"

Web Title: Divya Spandana tweeted on Rahul Gandhi's comment

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे