लाइव न्यूज़ :

'टाइगर जिंदा है' वाले सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, 'मैं करता था शेर का शिकार, चरित्र आप जानते हैं...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 3, 2020 12:23 IST

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार में 28 मंत्री ने 2 जुलाई को शपथ लिए।  जिनमें 20 कैबिनेट और आठ राज्यमंत्री हैं, शामिल किए गए। इनमें 12 कांग्रेस के पूर्व विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है। मार्च माह में कांग्रेस के 22 विधायक कांग्रेस विधायक पद से त्यापपत्र देकर और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने ट्वीट किया है, मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति, उन्नति और मेरे प्रदेशवासियों की रक्षा के लिए टाइगर अभी जिंदा है।'टाइगर अभी जिंदा है', वाला ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया (Jyotiraditya Madhavrao Scindia) ने गुरुवार (2 जुलाई) को सीएम शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कमलाथ (kamalnath) पर निशाना साधते हुए कहा था, कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी, आप दोनों सुन लीजिए- ''टाइगर अभी जिंदा है।'' कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज (3 जुलाई) 'टाइगर जिंदा है' वाले सिंधिया के बयान पर पलटवार किय है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ''जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं।''

एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!!

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए क्या-क्या कहा था? 

-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 15 माह के शासन में प्रदेश में भ्रष्टाचार का माहौल था और जो (कांग्रेस नेता) लोगों का चरित्र खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि ‘‘टाइगर अभी जिंदा है।’’

--ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कांग्रेस को मैं पूर्ण रूप से जवाब दूंगा और इसमें कोई दो राय नहीं हैं। मध्य प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है और वह अच्छी तरह से जानती है कि कांग्रेस सरकार के 15 महीनों के शासन में भ्रष्टाचार का माहौल व्याप्त था और जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। 

jyotiraditya scindia (File Photo)

-सिंधिया ने प्रदेश मे 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की चुनौती के सवाल पर कहा, शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने हमेशा लोगों की सेवा का रास्ता अपनाया है। मुझे पूरा विश्वास कि 24 की 24 सीटों में जनसेवकों की बीजेपी का झंडा बुलंद होगा और पूर्ण रूप से 15 महीने चली भ्रष्टों की पूर्व सरकार को जवाब मेरी जनता देगी। न्याय के रास्ते पर चलना हम सब का धर्म बनता है और अगर उसके लिए युद्ध भी करना हो तो उसके लिए प्रथम पंक्ति में ज्योतिरादित्य सिंधिया सदैव रहेगा।

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट विस्तार पर क्या जानें क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

-ताजा मंत्रिपरिषद के विस्तार में क्षेत्रीय संतुलन नहीं करने और कई वरिष्ठ नेताओं को स्थान नहीं दिए जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा, वर्तमान में राजनीति में एक तरीके से सब लोगों की रुचि और इच्छा मंत्री पद के प्रति होती है।

jyotiraditya scindia and shivraj singh (File Photo)

सिंधिया ने कहा, ये मंत्री पद एक तोहफा नहीं हैं। ये मंत्री पद एक ज़िम्मेदारी हैं जो प्रदेश और राष्ट्र का नेतृत्व एक-एक जनसेवक को देता है। आज जो लोग मंत्री बने हैं, वे मंत्री कम और जनसेवक ज्यादा की भावना से कार्य करें। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, चाहे मेरे पूज्य पिता जी रहे हों या मैं हूं। न्याय का रास्ता अपनाना, सत्य का रास्ता अपनाना सदैव सिंधिया परिवार का प्रण और संकल्प रहा है।

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियादिग्विजय सिंहकमलनाथशिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

राजनीति अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें