Delhi Ki Taja Khabar: अरविंद केजरीवाल सरकार का नया कदम, घर-घर राशन पहुंचाने की योजना शुरू की

By निखिल वर्मा | Published: July 21, 2020 12:55 PM2020-07-21T12:55:07+5:302020-07-21T13:17:43+5:30

दिल्ली कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' के खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है।

delhi ration door step delivery cm arvind kejriwal cabinet meeting decision | Delhi Ki Taja Khabar: अरविंद केजरीवाल सरकार का नया कदम, घर-घर राशन पहुंचाने की योजना शुरू की

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को क्रांतिकारी बताया है.

Highlightsएफसीआई के गोदाम से गेहूं लेकर उसकी पिसाई व पैकेजिंग करवाई जाएगी. घर घर राशन पहुंचाने के लिए गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा।

दिल्ली मंत्रिमंडल ने राशन घर पहुंचाने की योजना ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को मंजूरी दी है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है। मुख्यमंत्री घर-घर राशन' योजना के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं आना होगा। सरकार गरीब लोगों के घर तक राशन पहुँचाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा बल्कि राशन लोगों के घर इज्जत से पहुंचाया जाएगा। एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा, आटा पिसवाया जाएगा, चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि  लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहते हैं या घर पर। वह होम डिलीवरी या दुकान से खरीदने का विकल्प ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस दिन दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी उसी दिन केंद्र सरकार की 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की योजना दिल्ली में लागू कर दी जाएगी। अगले छह से 7 महीने में होम डिलीवरी राशन की शुरू हो जाएगी।

केजरीवाल ने बताया, घर-घर राशन योजना क्यों जरूरी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में हर राज्य सरकारें केंद्र सरकार के साथ मिलकर अपने राज्य के गरीब लोगों को राशन बांटती हैं। जब से देश में राशन बांटना शुरू हुआ तब से गरीब लोगों को राशन लेने में बहुत दिक्कत आ रही है। कभी दुकान बंद मिलती है तो कभी मिलावट मिलती है तो कभी पैसा ज्यादा ले लेते हैं। पिछले 5 साल में हमने राशन की व्यवस्था में बहुत सुधार किए हैं।आज हमारी कैबिनेट ने जो निर्णय लिए हैं वह किसी क्रांतिकारी निर्णय से कम नहीं हैं।

Web Title: delhi ration door step delivery cm arvind kejriwal cabinet meeting decision

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे