भोपालः कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए देश तीन मई तक लॉकडाउन है। इस बीच सरकार की ओर से तमाम कोशिशों के बावजूद प्रवासी मजदूरों और कामगारों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है। इस बीच मध्य प्रदेशकांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है और ट्विटर पर एक तस्वीर ट्वीट कर दावा किया है कि मध्य प्रदेश में एक बुजुर्ग की भूख से मौत हो गई है।
एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मध्यप्रदेश में भूख से मौत... बीजेपी के पास जयचंदों के लिए चार्टर प्लेन व रिसॉर्ट हैं, लेकिन गरीब के लिये रोटी नहीं है।' दरअसल, कांग्रेस लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामने वाले पार्टी विधायक को लेकर हमलावर है। वह बीजेपी पर आरोप लगाती आई है कि उसने चार्टर प्लेन के जरिए बागी विधायकों को बेंगलुरु पहुंचा और सत्ता पाने के लिए कांग्रेस विधायकों को तोड़ा।
इधर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस की सभी मजदूरों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस की सभी मजजदूर भाइयों को शुभकामनाएं। मजदूर भाइयों के श्रम के बिना विकास, प्रगति, उन्नति सब अधूरा है। आज कोरोना महामारी के लॉकडाउन में हमारे मजदूर भाइयों को बेहद संकट का सामना करना पड़ रहा है।'
आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।
अबतक मध्य प्रदेश में 137 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रदेश में 2,660 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 1,513 पर पहुंच गई है। इनमें से 242 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।