UP Ki Taja Khabar: औरैया हादसे पर प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी, कहा- 'क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है'

By भाषा | Published: May 16, 2020 12:30 PM2020-05-16T12:30:30+5:302020-05-16T12:30:30+5:30

उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार सुबह हुए हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार पिछले कुछ दिनों के हादसे देखने के बावजूद इन सबसे अनजान बनी हुई है।

Coronavirus lockdown Priyanka Gandhi attack govt over Uttar Pradesh Auraiya road accident | UP Ki Taja Khabar: औरैया हादसे पर प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी, कहा- 'क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है'

औरैया हादसे पर प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsप्रियंका गांधी ने औरैया हादसे पर जताया दुख, सरकार पर लगाए गंभीर आरोपप्रियंका ने कहा- आखिर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत पर शनिवार को दुख प्रकट करते हुए सवाल किया कि क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है।

पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, 'औरैया की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि आख़िर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं?' 

उन्होंने आरोप लगाया, 'या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या वह सबकुछ देखकर अनजान बनी हुई है। क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?'

गौरतलब है कि औरैया जिले में शनिवार तड़के एक ट्रक और एक डीसीएम मेटाडोर (ट्रक से छोटा वाहन) की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 36 अन्य मजदूर घायल हो गये। दोनों वाहनों में प्रवासी मजदूर थे और दुर्घटना तब हुई जब सड़क किनारे खड़ी मेटाडोर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 14 मजदूरों को इटावा जिले के सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

इस घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की है।

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा, 'हादसा दुखद है और मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बॉर्डर के दोनों SHO को निलंबित किया है। उन्होंने बताया कि मथुरा और आगरा में जहां से वो होकर आए थे, वहां के एसएसपी, एएसपी और आगरा के एडी जोन से स्पष्टीकरण मांगा गया है।' 

Web Title: Coronavirus lockdown Priyanka Gandhi attack govt over Uttar Pradesh Auraiya road accident

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे