एमपी में मंत्रिमंडलः ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना, अटक सकता है शिवराज सरकार का विस्तार

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 9, 2020 04:42 PM2020-06-09T16:42:55+5:302020-06-09T16:42:55+5:30

माना जा रहा है कि प्रदेश के शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ दिन टल सकता है. पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया का गले में खराश और बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनका और उनकी माँ माधवी राजे सिंधिया का कोरोना टेस्ट किया गया था.

Coronavirus Delhi lockdown Madhya Pradesh Jyotiraditya Scindia Cabinet Shivraj government may get expanded | एमपी में मंत्रिमंडलः ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना, अटक सकता है शिवराज सरकार का विस्तार

सिंधिया और उनके समर्थक 22 कांग्रेस विधायकों द्वारा बग़ावत किए जाने के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार चली गई थीं . (file photo)

Highlightsसूत्रों के अनुसार  सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को 4 रोज़ पहले दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ के सम्पर्क आए लोगों को क्वॉरंटीन किया गया है.

भोपालः पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और हाल ही में भाजपा में शरीक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना  पॉज़िटिव पाए गए है.

उनका इलाज दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि प्रदेश के शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ दिन टल सकता है. पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया का गले में खराश और बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनका और उनकी माँ माधवी राजे सिंधिया का कोरोना टेस्ट किया गया था.

सूत्रों के अनुसार  सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को 4 रोज़ पहले दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ के सम्पर्क आए लोगों को क्वॉरंटीन किया गया है.

ग़ौरतलब है कि गत मार्च माह में  सिंधिया और उनके समर्थक 22 कांग्रेस विधायकों द्वारा बग़ावत किए जाने के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार चली गई थीं . इसके बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में  23 मार्च को भाजपा की सरकार बनी थी.

सिंधिया समर्थक कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफ़े के कारण राज्य में आगामी दिनों में उपचुनाव होना है । जिन 24 क्षेत्रों   में  उपचुनाव होना है, उसमें 22 सिंधिया समर्थकों के इस्तीफ़े के कारण रिक्त हुए थे और 2 स्थानों पर चुनाव  सदस्यों के निधन के कारण.

इन सभी और ख़ासतौर पर चंबल इलाक़े के 16 क्षेत्रों पर सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर है। सिंधिया के बीमार होने का असर  राज्य की शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर पड़ सकता है. जानकर सूत्रों के अनुसार सिंधिया के स्वस्थ्य होने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

Web Title: Coronavirus Delhi lockdown Madhya Pradesh Jyotiraditya Scindia Cabinet Shivraj government may get expanded

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे