लाइव न्यूज़ :

रेल भाड़ा विवाद: केंद्र पर तृणमूल का हमला, कहा-मजदूरों को निशुल्क वापस लाया जाए, रेल मंत्रालय किराया क्यों वसूल कर रहा है?

By भाषा | Updated: May 4, 2020 17:59 IST

देश में 17 मई तक लॉकडाउन है। इस बीच केंद्र सरकार ने विशेष ट्रेन चलाकर कई राज्य में फंसे मजदूर और छात्र को राहत दी है। हालांकि टिकट को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देदिनेश त्रिवेदी ने कहा-मजदूरों को निशुल्क वापस लाया जाना चाहिए। रेल मंत्रालय उनसे किराया क्यों वसूल कर रहा है?प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिए मुफ्त और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है।

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य वापस लाने के लिए ट्रेन का किराया वसूले जाने की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उनकी निशुल्क यात्रा सुनिश्चित करने की मांग की।

अन्य विपक्षी दल भी मजदूरों से किराया लेने का विरोध कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार अपने घर लौटने के इच्छुक मजदूरों को बिना किसी रूकावट उनके गृह स्थान पर पहुंचाना सुनिश्चित करे। ऑनलाइन प्रेसवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, '' मजदूरों को निशुल्क वापस लाया जाना चाहिए। रेल मंत्रालय उनसे किराया क्यों वसूल कर रहा है?

प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिए मुफ्त और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है।'' वहीं, कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित स्थानों पर स्वास्थ्य दलों को भेजे जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का हवाला देते हुए पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अन्य राज्यों में दो दल भेजे गए जबकि बंगाल में केवल एक दल को भेजा जाना यह साबित करता है कि यहां के हालात अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर हैं। ब्रायन ने कहा, '' हम उम्मीद करते हैं कि अब भाजपा बंगाल के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाना बंद कर देगी।'' 

केन्द्रीय दल ने मुख्य सचिव से कहा, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 मृत्यु दर सबसे अधिक

पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए अंतर मंत्रालयी केन्द्रीय दल ने कहा है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में पश्चिम बंगाल में मृत्यु दर देश में सबसे अधिक 12.8 प्रतिशत है। अंतर मंत्रालयी केन्द्रीय दल (आईएमसीटी) के सदस्य अपूर्व चंद्रा ने राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को अपनी टिप्पणी में कहा कि देश में कोविड-19 मृत्यु दर पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 12.8 प्रतिशत है।

दिल्ली लौटने से पहले उन्होंने यह पत्र सिन्हा को लिखा। चंद्रा ने पत्र में कहा, ‘‘ यह उच्च मृत्यु दर जांच में कमी अैर कमजोर निगरानी को दर्शाती है।’’ चंद्रा ने कहा कि मेडिकल बुलेटिन में राज्य द्वारा बताए गए कोविड-19 के मामलों और केन्द्र सरकार को दी गई जानकारी में अंतर है। चंद्रा के नेतृत्व में दल दो सप्ताह शहर में बिताने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट चुका है। 

पश्चिम बंगाल में एकल शराब दुकानों को मिली खुलने की इजाजत

पश्चिम बंगाल सरकार ने ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में सोमवार से शराब की एकल दुकानों को खोलने की इजाजत दी, लेकिन निरुद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) में ऐसी अनुमति नहीं दी । इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार विदेशी, आईएमएफएल और देशी शराब बेचने वाली ‘ऑफ’ श्रेणी वाली दुकानें ही खुलेंगी लेकिन ‘ऑन’ श्रेणी वाली दुकानें बंद रहेंगी।

सरकार ने शॉपिंग परिसरों में स्थित दुकानों को भी खुलने की इजाजत नहीं दी है। बीयर पब, क्लब, रेस्तरां सह बार, होटल रेस्तरां सह बार भी बंद रहेंगे। पहले सरकारी दिशा-निर्देश में दुकानों को पूर्वाह्न दस बजे से शाम छह बजे तक खोलने की इजाजत दी गयी थी लेकिन अब उसका समय घटाकर अपराह्न तीन से छह बजे तक कर दिया गया है।

दिशा-निर्देश के अनुसार मास्क पहनकर आने वालों को ही शराब मिलेगी और वो भी उन्हें एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी होगी। कतार में दो व्यक्तियों के बीच छह फुट की दूरी होनी चाहिए। एक वक्त पर दुकान पर पांच से अधिक ग्राहक नहीं होने चाहिए। कोलकाता और उसके आस-पास शराब की दुकानों पर लाइनें नजर आयीं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसपश्चिम बंगालममता बनर्जीगृह मंत्रालयअमित शाहकोरोना वायरस लॉकडाउनकोलकाताटीएमसी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा