कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- आंबेडकर की विरासत को बर्बाद कर रही है सरकार

By भाषा | Published: April 14, 2018 08:16 PM2018-04-14T20:16:48+5:302018-04-14T20:16:48+5:30

कांग्रेसी नेता सैलजा ने प्रधानमंत्री मोदी पर दलित नेता की विरासत को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। 

Congress targets on PM Modi, says - government is ruining Ambedkar's legacy | कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- आंबेडकर की विरासत को बर्बाद कर रही है सरकार

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- आंबेडकर की विरासत को बर्बाद कर रही है सरकार

नई दिल्ली , 14 अप्रैल। कांग्रेस ने आज भाजपा पर बाबासाहेब आंबेडकर की विरासत का ‘ क्षरण ’ करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे केवल दिखावटी प्रेम दिखाते हैं जबकि उनकी पार्टी और आरएसएस की ‘‘ दलित विरोधी मानसिकता ’’ है। कांग्रेसी नेता सैलजा ने प्रधानमंत्री मोदी पर दलित नेता की विरासत को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। 

सैलजा ने आंबेडकर जयंती पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा , ‘‘ भाजपा और आरएसएस की ‘‘ दलित विरोधी मानसिकता है क्योंकि उनकी सरकारों ने अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के लिए उपयोजना को समाप्त कर दिया ।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर को उनकी अध्यक्षता में संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी दी। 

उन्होंने कहा , ‘‘ हमें बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में आरएसएस के विचार नहीं भूलने चाहिए। वह प्रख्यात विद्वान , एक अनुभवी व्यक्ति थे जिनकी विशेषज्ञता को सभी द्वारा स्वीकार किया गया था। ’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान में संशोधन का प्रयास कर रही है और आरक्षण पर ‘‘ एक प्रश्नचिह्न ’’ खड़ा कर रही है। 

Web Title: Congress targets on PM Modi, says - government is ruining Ambedkar's legacy

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे