भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा मांगा

By भाषा | Published: October 11, 2020 07:36 PM2020-10-11T19:36:08+5:302020-10-11T19:36:08+5:30

मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने रविवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में ‘‘लिप्त है और दागी नेता शासन कर रहे हैं।’’

Congress seeks resignation of Karnataka CM BS Yediyurappa over allegations of corruption | भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा मांगा

फाइल फोटो

Highlights बी. एस. येदियुरप्पा के परिवार के कुछ सदस्यों पर एक आवास परियोजना के सिलसिले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर रविवार को भाजपा पर प्रहार किया।विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने पिछले महीने कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाए थे।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के परिवार के कुछ सदस्यों पर एक आवास परियोजना के सिलसिले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर रविवार को भाजपा पर प्रहार किया और मामले की समयबद्ध न्यायिक जांच की मांग की। विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने पिछले महीने कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाए थे और येदियुरप्पा ने इन्हें ‘‘आधारहीन’’ करार दिया और कांग्रेस नेता को आरोपों को साबित करने की चुनौती दी।

मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने रविवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में ‘‘लिप्त है और दागी नेता शासन कर रहे हैं।’’ सिंघवी ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।’’

उन्होंने येदियुरप्पा के बेटे, दामाद और पोते के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाए। मामला बेंगलुरू में 662 करोड़ रुपये की लागत से एक अपार्टमेंट के निर्माण से जुड़ा हुआ है।

सिंघवी ने दावा किया कि मीडिया की खबरों में ‘‘बेटे, दामाद और पोते जैसे निकट रिश्तेदारों की परियोजना में भ्रष्टाचार और रिश्वत की संलिप्तता का खुलासा’’ हुआ है। सिंघवी ने कहा, ‘‘इससे पूरे देश की चेतना को झटका लगा है लेकिन लगता है कि भाजपा चेतनाहीन है।’’

सिंघवी ने दावा किया कि कोलकाता में एक फर्जी कंपनी के माध्यम से रिश्वत मांगी गयी और भुगतान किया गया । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून और धनशोधन निरोधक कानून लगाया जाना चाहिए और आरोपों की जांच की जानी चाहिए। 

Web Title: Congress seeks resignation of Karnataka CM BS Yediyurappa over allegations of corruption

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे