राहुल के ज्ञान पर उठाया सवाल तो कांग्रेस ने कहा- खेती पर जीरो नॉलेज वाले जेटली किसानों के मुद्दे पर बोल रहे हैं

By पल्लवी कुमारी | Published: June 7, 2018 12:44 AM2018-06-07T00:44:49+5:302018-06-07T00:44:49+5:30

अरुण जेटली ने कहा- मध्य प्रदेश में राहुल का भाषण को सुनने के बाद इस सवाल के जवाब को लेकर मेरी जिज्ञासा और बढ़ गयी। क्या उन्हें अपर्याप्त जानकारी दी जा रही है या वह अपने तथ्यों को लेकर कुछ ज्यादा ही उदार हैं। 

Congress Randeep Surjewala says FM Arun jaitley have zero knowledge of agriculture | राहुल के ज्ञान पर उठाया सवाल तो कांग्रेस ने कहा- खेती पर जीरो नॉलेज वाले जेटली किसानों के मुद्दे पर बोल रहे हैं

राहुल के ज्ञान पर उठाया सवाल तो कांग्रेस ने कहा- खेती पर जीरो नॉलेज वाले जेटली किसानों के मुद्दे पर बोल रहे हैं

नई दिल्ली, 7 जून:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंदसौर रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के तंज किए जाने के बाद कांग्रेस का पलटवार आया है। अरुण जेटली ने राहुल को अल्पज्ञानी कहा, जिसके बाद कांग्रेस ने कहा, 'कृषि के बारे में जीरो नॉलेज वाले जेटली किसानों के मुद्दों पर देश को ज्ञान दे रहे हैं।'

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि गांवों में संकट, कृषि क्षेत्र में कर्ज, किसानों की आत्महत्या और उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकना नरेंद्र मोदी सरकार में एक नया चलन बन गया है। 



 

रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, '130 से अधिक किसान संगठन पूरे देश में गांवबंद के जरिए विरोध कर रहे हैं। गांवों में संकट, कृषि क्षेत्र में कर्ज, किसानों की आत्महत्या और उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकना नरेंद्र मोदी सरकार में एक नया चलन बन गया है।' अरुण जेटली पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'बिना विभाग के मंत्री अरुण जेटली कृषि से अनभिज्ञ हैं, लेकिन आज पूरे देश को ज्ञान दे रहे हैं।'

इस दिग्गज BJP नेता की हालत देख रो पड़ते हैं आडवाणी! बेटे ने चिट्ठी में लिखा दर्द

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्र ने कहा कि ये आरोप कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से विदेश से ‘छुट्टियों’ से लौटने के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास हैं। राहुल का भाषण विदेश यात्रा से लौटने के बाद उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। वह अपनी मां सोनिया गांधी की नियमित मेडिकल जांच कराने के लिये विदेश गए थे


गौरतलब है कि अरूण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के भाषण को लेकर उनकी तीखी आलोचना की थी और उनकी समझ पर सवाल उठाया। जेटली ने कहा ‘आखिर वह (राहुल गांधी) कितना जानते हैं? वह चीजों को कब समझेंगे ?’ जेटली ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘संसद के भीतर और बाहर-दोनों जगह हर बार जब मैं राहुल गांधी के विचारों को सुनता हूं तो मैं खुद से पूछता हूं कि आखिर वह कितना जानते हैं? वह कब समझेंगे ? ’’

जेटली ने लिखा है, ‘‘मध्य प्रदेश में आज के उनके भाषण को सुनने के बाद इस सवाल के जवाब को लेकर मेरी जिज्ञासा और बढ़ गयी। क्या उन्हें अपर्याप्त जानकारी दी जा रही है या वह अपने तथ्यों को लेकर कुछ ज्यादा ही उदार हैं।’’ 

(भाषा इनपुट)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Congress Randeep Surjewala says FM Arun jaitley have zero knowledge of agriculture

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे