राहुल गांधी ने कसा तंज, ट्वीट कर कहा-मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है, बस ‘दो’ का विकास कराना है...

By शीलेष शर्मा | Published: February 16, 2021 06:17 PM2021-02-16T18:17:52+5:302021-02-16T18:19:33+5:30

कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर देश की जनता से 20 लाख करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया।

congress rahul gandhi attack pm narendra modi petrol and diesel prices government of recovering Rs 20 lakh crore | राहुल गांधी ने कसा तंज, ट्वीट कर कहा-मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है, बस ‘दो’ का विकास कराना है...

पेट्रोल की कीमत 61.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 47.51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

Highlightsपिछले छह साल में पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाकर सरकार 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।2014 में संप्रग के चुनाव हारने के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 108 डॉलर प्रति बैरल थी।दिल्ली में पेट्रोल 71.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 57.28 रुपये प्रति लीटर बिकता था।

नई दिल्लीः तेल की क़ीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर आक्रामक विपक्ष का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा। सरकार ज्यों-ज्यों दाम बढ़ाये जा रही है, विपक्ष का हमला भी उतना ही तेज़ होता जा रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस मुद्दे को उठाते हुए ट्वीट किया, "मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है, बस ‘दो’ का विकास कराना है।" मोदी सरकार हमला करने में माकपा नेता सीताराम येचुरी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अर्थव्यवस्था पर सवाल उठा दिया, सबूतों के साथ कि मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था में अमीर और अमीर हो रहा है तथा ग़रीब और ग़रीब।

इसी तरह पेट्रोल -डीज़ल की क़ीमतों को लेकर ट्वीट किया साथ ही आंकड़े दिये कि मई 2014 में पेट्रोल का बेस मूल्य 47. 12 रुपए था, केंद्र का टैक्स 10. 39 ,डीलर कमीशन 2 रुपये ,राज्य टैक्स 11. 9 रुपये तब पेट्रोल 71. 41 रुपये बिक रहा था।

फ़रवरी 2021 में बेस मूल्य 29. 34 ,केंद्र का टैक्स 32. 98 ,डीलर कमीशन 3. 69 ,राज्य का टैक्स 19. 92 और पेट्रोल की क़ीमत 86. 3 रुपये हो गयी। इसके ज़रिये येचुरी ने यूपीए बनाम मोदी सरकार की अर्थ व्यवस्था का खुलासा किया है। 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पेट्रोल -डीज़ल के दाम बड़ा कर ख़ज़ाना भरने में लगी है लेकिन किसी को पता नहीं कि यह रक़म कहाँ खर्च की जा रही है। खेड़ा का यह आरोप भी था कि मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये यह सरकार गोल पोस्ट बदलती है ताकि कोई सवाल न उठा सके। 

पेट्रोलियम उत्पादों पर पिछले साढ़े छह वर्षों के दौरान उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा ‘‘अगर सरकार ‘मोदी टैक्स’ रूपी अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को वापस लेती है तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 61.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 47.51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।’’

फरवरी, 2021 में कच्चे तेल की कीमत 54 डॉलर प्रति बैरल है तो दिल्ली में पेट्रोल 89 रुपये और डीजल करीब 80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘छह वर्षों में सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 23.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 28.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया। मैं इसे ‘मोदी टैक्स’ कहूंगा।’’

Web Title: congress rahul gandhi attack pm narendra modi petrol and diesel prices government of recovering Rs 20 lakh crore

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे