सोनू सूद से मदद मांग बुरे फंसे BJP विधायक, जमकर हुई किरकिरी, अलका लाम्बा बोलीं- 'PM और CM इनके फिर भी...'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 3, 2020 11:09 AM2020-06-03T11:09:08+5:302020-06-03T11:09:08+5:30

विधायक राजेन्द्र शुक्ला के रीवा और सतना के मुंबई में फंसे निवासियों के लिए सोनू सूद से मदद मांगने पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कसा है।

congress mocks on bjp MLA Rajendra Shukla asked help of sonu sood over Migrant labour | सोनू सूद से मदद मांग बुरे फंसे BJP विधायक, जमकर हुई किरकिरी, अलका लाम्बा बोलीं- 'PM और CM इनके फिर भी...'

Rajendra Shukla MLA (File Photo)

Highlightsमध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री ने दिखाया शिवराज सिंह चौहान को आईना। अभिनेता सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अलका लाम्बा ने मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से श्रमिकों को लाने के लिए मदद मांगी थी। विधायक राजेंद्र शुक्ला ने ट्वीट में लिखा था- ''सोनू सूद जी ये रीवा/सतना मप्र निवासी काफी दिनों से मुंबई में फंसे हुए हैं और अभी तक वापस नहीं पहुंच पाए हैं। कृपया इनको लाने में हमारी मदद करें।''

विधायक राजेंद्र शुक्ला के इसी ट्वीट पर अलका लाम्बा ने लिखा, ''आंखों पर यकीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा, मध्य प्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है,CM और PM इन्हीं की पार्टी के हैं, महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद सोनू सूद से मांग रहे हैं, थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाओ, बेहतर होगा।''

विधायक राजेंद्र शुक्ला के ट्वीट पर सोनू सूद ने कहा- आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर

विधायक राजेंद्र शुक्ला के ट्वीट पर जवाब देते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा, सर, अब कोई भी कहीं नहीं फंसेगा। आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर। कभी एमपी आया तो पोहा जरूर खिलाना।

विधायक ने अपने ट्वीट में प्रवासी मजदूरों का लिस्ट भी साझा किया था। 

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री ने दिखाया शिवराज सिंह चौहान को आईना। एमपी सरकार जब लोगों को वापस लाने में नाकाम रही तो पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को सोनू सूद से मदद मांगनी पड़ी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश की कड़वी सच्चाई को उजागर करता राजेंद्र शुक्ल का यह ट्वीट। शिवराज जी देख लीजिए पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रीवा से भाजपा विधायक को आपकी सरकार पर भरोसा नहीं रहा तो उन्हें मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मजबूरी में एक्टर सोनू सूद से मदद लेनी पड़ रही है।'

बता दें कि अभिनेता सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। फिल्म अभिनेता सोनू सूद पिछले कई दिनों से हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर उनको घर पहुंचवा चुके हैं। 

Web Title: congress mocks on bjp MLA Rajendra Shukla asked help of sonu sood over Migrant labour

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे