बीजेपी में शामिल होने की अफवाहः कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है

By रामदीप मिश्रा | Published: May 8, 2020 10:13 AM2020-05-08T10:13:41+5:302020-05-08T10:21:37+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'सूचना के इन स्रोतों का उद्देश्य प्रतिष्ठाओं को धूमिल करने का है। हम उन्हें उस अवमानना के साथ खारिज करते हैं जिसके वे हकदार हैं।'

Congress leader Abhishek Manu Singhvi clears air on rumours of him joining BJP | बीजेपी में शामिल होने की अफवाहः कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है

अभिषेक मनु सिंघवी के बीजेपी में शामिल होने की कोरी अफवाह। (फाइल फोटो)

Highlightsअभिषेक मनु सिंघवी को लेकर अफवाह उड़ी कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम सकते हैं। इसके बाद उन्होंने इशारों ही इशारों में इन अफवाहों का खंडन किया।

नई दिल्लीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी को लेकर अफवाह उड़ी कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम सकते हैं। इसके बाद उन्होंने इशारों ही इशारों में इन अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने ट्विटर पर शायराना अंदाज में ट्वीट कर अफवाह फैलाने वालों पर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कई सिलसिलेबार ट्वीट किए। इस दौरान उन्होंने एक शेर लिखा और जिसमें कहा, 'हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।' 

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'कागज के पन्नों पर लिखा और कुछ नहीं है,ये जो दिख रहा है वही है हुआ कुछ नहीं है।' फिर उन्होंने कहा, 'अफवाह थी कि मैं बीमार हूँ, लोगों ने पूछ पूछ कर बीमार कर दिया।'

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस पार्टी में एक शीर्ष वकील के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह बीजेपी का दामन थाम सकता है। कहा जा रहा था वह बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के संपर्क में है, जिसके बाद लोगों को ध्यान अभिषेक मनु सिंघवी की ओर गया। 


वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'सूचना के इन स्रोतों का उद्देश्य प्रतिष्ठाओं को धूमिल करने का है। हम उन्हें उस अवमानना के साथ खारिज करते हैं जिसके वे हकदार हैं।' वह उन अटकलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि कांग्रेस के एक प्रवक्ता और विधि क्षेत्र के एक बड़े नाम तथा कुछ युवा नेता बीजेपी में जाने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने इसका अभिप्राय अभिषेक मनु सिंघवी के रूप में निकाला। 

इधर, कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के चलते परेशानियों का सामना कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों और प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। वह लगातार मांग कर रही है कि स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। वहीं, प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजा जाए। साथ ही साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कदम उठाए जाएं।  

Web Title: Congress leader Abhishek Manu Singhvi clears air on rumours of him joining BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे