लाइव न्यूज़ :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अब कांग्रेस डूबने वाली है, दुनिया की कोई ताकत बचा नहीं सकती

By अनुराग आनंद | Updated: August 23, 2020 20:29 IST

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया में सोनिया गांधी के सोमवार को अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को गलत बताया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक कल सोमवार को होने जा रही है और सूत्रों ने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है।उम्मीद है कि सोनिया गांधी पद छोड़ने की इच्छा जताएंगी और सदस्यों से कहेंगी कि वे खुद अपने पार्टी का नेता चुन लें।कांग्रेस वर्किंग कमिटी की इस बैठक में सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर 23 नेताओं द्वारा लिखे गए पत्र के बाद इस मामले पर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुछ लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद किसी और के लिए छोड़ दें। अब कांग्रेस डूबने वाली है, दुनिया की कोई ताकत बचा नहीं सकती।

इस बीच खबर है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, कल (सोमवार) पार्टी के नेता दल के नए प्रमुख का चुनाव कर सकते हैं। बता दें कि सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल पूरा हो चुका है। 

एनडीटीवी के मुताबिक, कांग्रेस के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना लिया है। हालांकि, इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया में सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को गलत बताया है।

वहीं, कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक कल सोमवार को होने जा रही है और सूत्रों ने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि सोनिया गांधी पद छोड़ने की इच्छा जताएंगी और सदस्यों से कहेंगी कि वे खुद अपने पार्टी का नेता चुन लें। कांग्रेस वर्किंग कमिटी की इस बैठक में सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। 

सीडब्ल्यूसी की बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक मुद्दों, अर्थव्यवस्था की स्थिति और कोरोना वायरस संकट समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कांग्रेस के कई नेता खुलकर राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की मांग कर चुके हैं।

कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की है। पत्र के लिखने वालों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री जैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और शशि थरूर के साथ-साथ मिलिंद देवड़ा और जितिन प्रसाद जैसे युवा नेता शामिल हैं।

सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के रूप में एक साल पूरा

बता दें कि कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अब सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल की अवधि पूरा कर चुकी हैं।

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानकांग्रेससोनिया गाँधीरणदीप सुरजेवालाराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा