लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में उपचुनावः भाजपा को झटका, हाथ के साथ सतीश सिकरवार, ग्वालियर पूर्व से हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: September 8, 2020 15:50 IST

माना जा रहा है कि सिकरवार को कांग्रेस उपचुनाव के मैदान में ग्वालियर पूर्व से उतार सकती है. इस क्षेत्र से वह पिछली बार भाजपा की और से मैदान में थे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल से चुनाव हार गए थे.

Open in App
ठळक मुद्देमुन्नालाल गोयल गत मार्च माह में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आ चुके हैं. उन्हें अब भाजपा यहां से अपना प्रत्याशी बनाने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंंधिया पर हमला करते  हुए कहा कि अब कांग्रेस में महलों का दखल खत्म हो गया है.कांग्रेस में कोई महल नहीं है, आप सभी लोग आज कमलनाथ के घर में आए है. आज आप कांग्रेस पार्टी के परिवार से जुड़ गए हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले आज कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है. चंबल क्षेत्र के भाजपा के कद्दावर नेता सतीश सिकरवार को आज कांग्रेस की सदस्यता दिला दी है.

सिकरवार के साथ उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है. माना जा रहा है कि सिकरवार को कांग्रेस उपचुनाव के मैदान में ग्वालियर पूर्व से उतार सकती है. इस क्षेत्र से वह पिछली बार भाजपा की और से मैदान में थे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल से चुनाव हार गए थे.

मुन्नालाल गोयल गत मार्च माह में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आ चुके हैं. उन्हें अब भाजपा यहां से अपना प्रत्याशी बनाने वाली है. इसके कारण वह बगावत कर कांग्रेस से भाजपा में चले गए. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंंधिया पर हमला करते  हुए कहा कि अब कांग्रेस में महलों का दखल खत्म हो गया है.

अब कांग्रेस में कोई महल नहीं है, आप सभी लोग आज कमलनाथ के घर में आए है. आज आप कांग्रेस पार्टी के परिवार से जुड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश देवी-देवताओं, विभिन्न संस्कृतियों का देश है. यहां जोड़ने की बात होती है, तोड़ने की नहीं. कांग्रेस सदैव जोड़ने की राजनीति करती है.

हर रोज भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आ रहे हैं कांग्रेस में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दावा:  

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मौके पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के नेता  और  कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में रोज प्रवेश ले रहे हंै. कल भी कुछ लोगों ने प्रवेश लिया था.

कमलनाथ ने संवाददाताओं से  कहा कि हम इसे पब्लिसिटी या इवेंट का रूप नहीं देते हैं, यह तो भाजपा की राजनीति है. आपने कहा कि आज तो जनता तो छोड़िए बीजेपी के कार्यकर्ता ही उनसे दुखी हैं, यह मध्यप्रदेश की स्थिति है. उपचुनावों में कांग्रेस की संभावाओं को लेकर कमलनाथ ने कहा कि  उपचुनाव वाले क्षेत्रों से हमारी सर्वे रिपोर्ट बहुत अच्छी है, हमें कोई चिंता नहीं है, सभी सभी सीटें जीतेंगे.

खाद की कालाबाजारी को लेकर दिग्विजय दे रहे झूठे बयान

राज्य के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा प्रदेश में खाद की कालाबाजारी को लेकर दिए बयान पर कहा कि दिग्विजय सिंह झूठ बोलकर खीर खा रहे है, जनता के बीच जाना नहीं है, ट्वीट और टीवी मीडिया स्थान देती है, इसलिए वे लगे हुए है.

गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने  संवाददाताओं से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खाद की कालाबाजारी के बयान को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह शायद अपने विधायक भाई लक्ष्मण सिंह के वीडियो को देखना भूल गए, कमलनाथ सरकार में खुद खाद गोदाम का ताला तोड़ने गए थे. झूठ बोलने की भी हद होती है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह झूठ बोलकर खीर खा रहे हैं, जनता के बीच जाना नहीं है, ट्वीट और टीवी मीडिया स्थान देती है, इसलिए लगे हुए हैं.

गृह एवं जेल मंत्री डा. मिश्रा  ने कहा कि भाजपा नेता सतीश सिकरवार के कांग्रेस में जाने से  पार्टी के लिए कोई झटका नहीं लगा है. जनता के विश्वास पर ही हम 15 साल रहे और अभी भी हैं. विपक्ष तो 15 महिने भी मुश्किल से सरकार चला पाया.  विपक्ष ग्रास रूट पर काम किए बगैर दिवास्वप्न देख रहा है.   विपक्ष झूठ बोलने की ही खा रहा है, जनता के बीच तो उन्हें जाना है नहीं.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

राउत के शब्दों को नहीं मानता उचित : शिवसेना के नेता संजय राउत द्वारा कंगना रनोत को लेकर दिए बयान पर गृह एवं जेल मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि हमारे यहां तो नारी की पूजा की जाती है. कंगना रानोत के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है वो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं राउत के शब्दों को उचित नहीं मानता.

टॅग्स :उपचुनावमध्य प्रदेशभोपालकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिवराज सिंह चौहानज्योतिरादित्य सिंधियाकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा